*किसलाल निषाद के मृत्यु लू लगने से नही बल्कि बीमारी से हुई*
*किसलाल निषाद के मृत्यु लू लगने से नही बल्कि बीमारी से हुई*
राजिम तहसीलदार द्वारा इस सम्बंध में ग्रामीणों से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए।
गरियाबन्द
स्व.किसलाल निषाद पिता थनवार निषाद सफाई कर्मी की मृत्यु के सम्बन्ध में निर्देशानुसार जांच कराई गईं। जिसमे तहसीलदार राजिम ने मौका जांच ग्रामीणों के मध्य पंचनामा बनाया एवम स्वास्थ विभाग के रिपोर्ट अनुसार स्व.किसलाल निषाद पिता थनवार निषाद उम्र 42 ग्राम परसदाकला विकासखण्ड फिगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी था। अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई ने बताया कि वह पूर्व माध्यमिक शाला परसदाकलाँ में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था, और 21 मार्च 2022 से हड़ताल पर था। लेकिन घुटने में दर्द( ट्यूमर) होने के कारण 13 अप्रैल 2022 को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फिगेश्वर में इलाज कराया फिर वहा से एम्स में जाँच के लिए सलाह दिया गया। 19 अप्रैल 2022 को एम्स रायपुर में आखरी बार जाँच करवाया। चलने फिरने में भी असमर्थ हो गया था। वह 19 अप्रैल 2022 से लगातार घर में था ,कही बाहर नही निकला । इस दौरान उनकी मृत्यु दिनांक 02 मई 2022 सोमवार समय दोपहर 12:02 को ग्राम परसदाकला ब्लॉक फिंगश्वर में हुई। उनका दाहसंस्कार भी इसी दिन सुबह 10 बजे ग्राम में ही हुआ। उनके पीछे परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती ओमिन निषाद एवम तीन भाई माता पिता हैं। तहसीलदार के मौका जांच प्रतिवेदन एवम स्वास्थ विभाग प्रतिवेदन अनुसार उनकी मृत्यु ग्राम में ही ट्यूमर (कैंसर होना ) से हुई है न की लू से हुई है।