नवागत टीआई की मेहनत रंग लाई,शिवम स्टील से चोरी ट्रक बरामद - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवागत टीआई की मेहनत रंग लाई,शिवम स्टील से चोरी ट्रक बरामद

 नवागत टीआई की मेहनत रंग लाई,शिवम स्टील से चोरी ट्रक बरामद



     सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

    धरसीवा पुलिस थाने का कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत की मेहनत रंग लाई है उन्होंने सांकरा जेके विडियोहाल के समीप शिवम स्टील फेक्ट्री के सामने से चोरी गए ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है और चोर को ट्रक व माल सहित गिरफ्तार भी कर लिया है।


  *चोर ने दी थी एक तरह से चुनोती*

      धरसीवा पुलिस थाने का जिस दिन नवागत टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने कार्यभार ग्रहण किया उसी दिन अज्ञात चोर ने सिलतरा क्षेत्र के सांकरा जेके विडियोहाल में स्थित शिवम स्टील फेक्ट्री के सामने से लोहे से भरे ट्रक को चोरी किया था और एक तरह से अज्ञात चोर ने यूं कहें कि नवागत टीआई को चैलेंज किया था लेकिन नवागत टीआई ने भी "कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं " वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अपनी सूजबूझ से कड़ी मेहनत के बाद आरोपी का पता लगा ही लिया और उसे चोरी के ट्रक व माल सहित गिरफ्तार कर साबित कर दिया कि चोर कितना भी चतुर क्यों न हो पुलिस और कानून के रखबालों से बड़ा नहीं हो सकता।

    *ये है आरोपी*

    धरसींवा  सिलतरा स्थित शिवम स्टील कार्पोरेशन गेट के पास खड़ी ट्रक एवं उसमें भरा एम एस ब्लेड़ के चोरी के आरोप में  गुरप्रीत सिंह को गिफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रक एवं उसमें भरा एम एस ब्लेड वजनी लगभग 33,720kg जुमला कीमती लगभग 26,00,000/- रूपये ज़ब्त किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads