भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरक्षण को लेकर एक दिवसीय धरना
भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरक्षण को लेकर एक दिवसीय धरना
गरियाबंद
भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने 27% आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू करने की मांग को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गांधी मैदान में मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार लगातार पिछड़ा वर्गों की उपेक्षा कर रही है, संवैधानिक अधिकारों को भी छत्तीसगढ़ में छीना जा रहा है, केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण बिल पास कर दिया है, बकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्गों के हितों का ध्यान में रखते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है। उन्होंने मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा है कि आबादी के हिसाब से 27% आरक्षण दिए जाने के बाद कहीं गई है, लेकिन कांग्रेस सरकार पिछड़े वर्गों के साथ छल कर रही है, अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क की लड़ाई लड़नी होगी, छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण जल्द लागू किया जाना चाहिए, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्गों से 27 मंत्री बनाकर सम्मान दिया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा है कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, कांग्रेस ने घोषणा कर वादा निभाने में असफल है, जिससे आम जनता में नाराजगी व्याप्त के अलावा हताशा का वातावरण है।
धरना को भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीखी राम यादव, जिला मंत्री मिलेशवरी साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष देशबंधुनायक, सोम प्रकाश साहू, परस देवांगन इत्यादि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर बलदेव सिंह हुंदल, लूद्राक्ष साहू, मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश सिन्हा, राधेश्याम सोनवानी ,प्रमोद यादव, आशीष पांडे, चमार सिंह पात्र, ,परमेश्वर सेन, भीम साहू, लंबोदर साहू, सुनील यादव,जगमोहन पटेल , मोहन साहू ,अजय खरे ,थनेश्वर साहू , संजय कुमार साहू सुरेश निर्मलकर ,लम्बोदर साहू, प्रकाश यादव , फलेंद्र देवांगन केशव साहू , बलराम पटेल, धर्मेंद चन्द्राकर , विजय कुमार वीसी, त्रिलोचन हंसराज, राजेन्द्र यादव, उपस्थित थे।