ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा समाधान "परक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर" विषय पर पत्रकारों के लिए कार्यक्रम का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा समाधान "परक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर" विषय पर पत्रकारों के लिए कार्यक्रम का आयोजन

  ब्रह्माकुमारीज मंडला  द्वारा समाधान "परक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर" विषय पर   पत्रकारों के लिए कार्यक्रम का आयोजन





मण्डला

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मंडला के द्वारा समाधान "परक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर" विषय पर मंडला के पत्रकारों के लिए कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मंडला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ,श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिलाअध्यक्ष नीरज अग्रवाल जी एवं पत्रकार सहित ब्रह्माकुमार भाई-बहनों उपस्थित रहे।




ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ने आज के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये और कहा कि स्वर्णिम युग लाने में पत्रकारो और मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहेगा।

ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने सभी पत्रकार भाईयों को शुभकामनाएं दीं।



भ्राता नीरज अग्रवाल जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था पूरे भारत में एक मात्र ऐसी संस्था है जिसकी जड़ गांव गांव तक है।  ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि पत्रकार जगत आपके साथ हमेशा रहेगा।

इसके बाद सभी पत्रकार भाइयों को ईश्वरीय सौगात दिया गया। इस कार्यक्रम में कुमारी माही के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads