*झीरम घाँटी के अमर शहीदों की नवमी वर्षी कल,धरसीवा में शहीद स्मारक का होगा भूमिपूजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*झीरम घाँटी के अमर शहीदों की नवमी वर्षी कल,धरसीवा में शहीद स्मारक का होगा भूमिपूजन*

 *झीरम घाँटी के अमर शहीदों की नवमी वर्षी कल,धरसीवा में शहीद स्मारक का होगा भूमिपूजन*



    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

झीरम घाँटी नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं की 25 मई को नवमी वर्षी है धरसीवा में क्षेत्रीय विधायक श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा कल पुलिस थाना के सामने शासकीय भूमि पर शहीद स्मारक का भूमि पूजन हॉगा और अमर शहीदों को याद किया जाएगा।

     ज्ञात रहे कि धरसीवा क्षेत्र में कांग्रेस के एकमात्र तेज तर्रार नेता रहे शहीद योगेंद्र शर्मा भी 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल थे तभी झीरम घाँटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले में पीसीसी चीफ नन्दकुमार पटेल विद्याचरण शुक्ल सहित कई नेता शहीद हुए धरसीवा क्षेत्र ने भी इस नक्सली हमले में योगेंद्र शर्मा के रूप में क्षेत्र का उज्ज्वल भविष्य खोया था ।

    कल 25 मई है और कल  जगह जगह झीरम के शहीदों को याद किया जाएगा धरसीवा विधायक कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा एवं सत्यनारायण की कथा होगी वहीं मुख्यालय धरसीवा में क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सुबह दस बजे शहीद स्मारक का भूमिपूजन करेंगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads