*राज्य स्तरीय वेबिनार में बालक शाला के छात्र मयंक का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन*
*राज्य स्तरीय वेबिनार में बालक शाला के छात्र मयंक का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन*
राजिम
विंग्स टू फ्लाई सोसाइटी द्वारा आयोजित किलोल वाचन वेबीनार की नौवीं सीरीज थीम - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पर प्रसारित की गयी जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कविता वाचन किया।
उक्त वेबिनार में जिला गरियाबंद के राजिम नगर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र मयंक पटेल ने व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ द्वारा रचित शहीद भगत सिंह कविता का वीर रस में विमोहक वाचन किया जिसकी निर्णायक गण एवं संचालन मंडल द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
गौरतलब है कि बच्चों में पठन-पाठन, लेखन प्रतिभा को निखारने के लिए विंग्स-टू-फ्लाई सोसायटी द्वारा बच्चों और शिक्षकों की मौलिक रचनाओं से निर्मित मासिक बाल पत्रिका 'किलोल' विगत छः वर्षों से डॉ. आलोक शुक्ला के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रकाशित की जा रही है।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों को आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के सहायक संचालक डॉ. एम. सुधीश द्वारा दी गई। निर्णायक के रूप में कवि एवं लेखक श्री कोमल प्रसाद राठौर ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता सह वेबिनार का संचालन रीता मंडल द्वारा किया गया । विशेष सहयोग आशा कुरैशी, राज्यश्री साहू , प्रीति शांडिल्य एवं तकनीकी सहयोग कुंदन साहू ने किया। श्री ताराचंद जायसवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से दीपिका कुमारी, विशाल धृतलहरे, लावण्या साहू , संगम तिग्गा,अरविंद यादव , युक्ति यादव , साक्षी कोसरिया, पायल कुंभकार, सुश्मिता नागवंशी, तारम निषाद , लिपिका साहू, तारिणी यादव, पीयूष पाटकर ,रामेश्वर साहू ने अपनी रचनाओं का वाचन किया।
शिक्षिका द्वारा सराहनीय काव्य लेखन और छात्र द्वारा मनमोहक वाचन से शाला परिवार ने हर्ष व्यक्त किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।