*शासकीय पूर्व माध्य. शाला चेरिया मे वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शासकीय पूर्व माध्य. शाला चेरिया मे वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा*

 *शासकीय पूर्व माध्य. शाला चेरिया मे वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा* 



अभनपुर-

 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया में कक्षा-6,7,8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।

 *प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय* स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के नाम -

छठवीं- प्रथम स्थान - कुमकुम चतुर्वेदी A+, द्वितीय- ईशा चतुर्वेदी A+, तृतीय- पूजा साहू A+

सातवीं- प्रथम स्थान- निखिल पाल, द्वितीय- दीपा तारक, तृतीय- टीकेश्वरी साहू

आठवीं- प्रथम स्थान- जागेश्वर साहू 92.89% A+, द्वितीय- अमन सेन 89.55% 'A' , तृतीय- जानकी साहू 88.67% 'A' प्राप्त किया।

सत्र -2021-22 मे शत प्रतिशत उपस्थिति मे अमन सेन आठवी एवं जानकी साहू आठवी को सम्मानित किया गया।



सभी विद्यार्थियों को शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, समस्त स्टाफ़ श्रीमती सावित्री शुक्ला प्रधान पाठक, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, बसंत दीवान, लक्ष्मी ठाकुर एवं उपस्थित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता नंदनी साहू, रोहित द्वारा शुभकामनाएँ दिया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads