आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
राजिम में हुई शांति समिति की बैठक
सोमवार, 2 मई 2022
Edit
राजिम में हुई शांति समिति की बैठक
राजिम
आगामी ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने हेतु विश्राम गृह राजिम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ,जिसमे सुन्नी मुस्लिम जमात के प्रमुख एवम पंजतन मुस्लिम जमात राजिम के प्रमुख के साथ साथ शहर के प्रमूख नागरिक गण श्री राजू सोनकर जी, श्री राघोबा महाडिक उपास्थित थे। बैठक में ईद का त्यौहार एक साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए एवम आपसी सौहार्द बना रहे यह निर्णय हुआ। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेंद्र नायक, थाना प्रभारी श्री संतोष भूआर्य एवम नायब तहसीलदार श्री जयंत पटले उपास्थित थे।
Previous article
Next article