*सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आरंग का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित*
*सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आरंग का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित*
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में स्थानीय स्तर की परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा के पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और शिक्षकों के द्वारा मां शारदे की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक किसान फसल लगाता है और जब उसको उसका पूरा उत्पादन मिलता है तो वह आनंद से भर जाता है ,उसी प्रकार विद्यार्थी भी पूरे वर्ष भर मेहनत करते हैं और उनका जब परीक्षा परिणाम प्राप्त होता है तो वह भी आनंद से भर जाते हैं। यह परिणाम आपको अपने मेहनत से प्राप्त होता है अपने परिणाम को और बेहतर बनाने में लगे रहे अपना और विद्यालय का नाम रोशन करते रहे । इसी कड़ी में परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय केवल पढ़ाई ही नहीं अपितु खेल,सांस्कृतिक गतिविधियों और अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहता है जिसमें हमारे व विद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं। तत्पश्चात कक्षावार नतीजे घोषित की जिसमें के. जी. वन से प्रथम सरस्वती सोनकर 98 % , द्वितीय हर्ष देवांगन 97.2 %, के जी 2 से प्रथम सृष्टि साहू 98 %, द्वितीय हिमांशु लोधी 97 %, कक्षा पहली से प्रथम महिमा यादव 98.8 % ,द्वितीय पुनेन्द्र पटेल 98.3% कक्षा दूसरी प्रथम परिधि राजपूत 98.88 % द्वितीय रुचि निर्मलकर 98.33%कक्षा तीसरी से प्रथम गरिमा देवांगन 95.83% द्वितीय उज्जवल पटेल 95.41% कक्षा चौथी से प्रथम भावेश साहू 95.83% द्वितीय महिमा सोनकर 95.41% कक्षा पांचवी से प्रथम अनन्या द्विवेदी 95% द्वितीय ललिता सोनकर 94.16% कक्षा छठवीं से प्रथम कुमारी ख्याति साहू 96.66% द्वितीय मनीष सोनकर 96.3% कक्षा सातवीं से प्रथम युवराज कुंभकार 95.56% द्वितीय प्रतिभा साहू 95.27% कक्षा आठवीं से प्रथम गीतांजली चंद्राकर 95.27%द्वितीय प्रिया देवांगन 95 % कक्षा 9वी से प्रथम यागिनी साहू 99% द्वितीय हरषित शुक्ला97.66% कक्षा11 वीं गणित संकाय से प्रथम कुमारी सृष्टि सिंह चंद्राकर 95.2% द्वितीय कृष सोनकर 91.8% , जीव विज्ञान संकाय से प्रथम कुमारी पलक देवांगन 93.6%द्वितीय कुमारी कोमल यादव 92.6%, 11वीं कॉमर्स से प्रथम नीता चतुर्वेदी 90% द्वितीय कुमारी गीतांजलि साहू 87.2% 11 वीं कला संकाय से प्रथम अश्विनी देवांगन 94.2% द्वितीय कुमारी नंदनी सोनकर 81.2 % रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर ,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर ,सह सचिव श्री सियाराम सोनकर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा परीक्षा प्रभारी दुर्गेश कुमार साहू,गौतम जलक्षत्री, रोहित कुमार यादव,कोमल चंद साहू सहित समस्त गुरुजनों के द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।