आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
ठाकुर देव का पूजा अर्चना कर ग्राम बेलटुकरी में मनाया गया किसानों का पहला त्यौहार
मंगलवार, 3 मई 2022
Edit
ठाकुर देव का पूजा अर्चना कर ग्राम बेलटुकरी में मनाया गया किसानों का पहला त्यौहार
राजिम
समीपस्थ ग्राम बेलटुकरी में अक्ति पर्व के पावन अवसर पर ग्राम देवता ठाकुर देव का पूजा अर्चना कर बैगा द्वारा नांगर(हल) फाल से जमीन की, औपचारिक तौर पर खुदाई कर धान के बीज बोया गया ,महुआ पान के दोने में पानी भरकर सिंचाई की गई, तत्पश्चात मां धरती को प्रणाम कर, ग्राम में सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा| यह त्यौहार वर्षों से पारंपरिक तरीके से मनाते आ रहे हैं इस अवसर पर बैगा श्री श्यामू राम ध्रुव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे|
Previous article
Next article