*आरंग के वीणा जलक्षत्री का हुआ सहायक संपरिक्षक में चयन*
*आरंग के वीणा जलक्षत्री का हुआ सहायक संपरिक्षक में चयन*
आरंग
आरंग की कुमारी वीणा जलक्षत्री का चयन सहायक संपरिक्षक के लिए हुआ। इनके पिता स्वर्गीय श्री रामानंद जलक्षत्री माता श्रीमती खेमलता जलक्षत्री है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के खुशी का माहौल है।वीणा शुरू से ही मेधावी और पढ़ाई के प्रति समर्पित रही है। उनका मानना है कि सफलता एक दिन में नहीं पर एक दिन मिलती जरूर है। छोटी - छोटी असफलताओं से कभी घबराना नहीं चाहिए अपितु उनसे हमें नयी सीख लेनी चाहिए और पुनः सुधार करते हुए अपने लक्ष्य पर डटे रहना चाहिए।इससे हमारी सफलता निश्चित हो जाती है। वीणा अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता - पिता परिवार व गुरुजनों को देती हैं जिनके सहयोग से उन्होंने सफलता अर्जित की। ज्ञात हो कि 54 पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिलाई थी जिसमें वीणा का रैक अन्य पिछड़ा वर्ग में प्रथम स्थान पर रहा है। वीणा की इस उपलब्धि पर माता खेमलता जलक्षत्री, बड़े भैया संजय जलक्षत्री -जमुना जलक्षत्री,, सतीश जलक्षत्री, राजकुमार ,राजू, सृजन सोनकर विद्या मंदिर की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ,सृजन कोचिंग संस्थान के गुरुजनों सहित चेतन सिंह चौहान, येमन सिंह ,संतोष सिंह व परिवार के सदस्यों के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई।