जोन स्तरीय नवाजतन प्रशिक्षण जोन टेकारी विकासखंड अभनपुर में कार्यक्रम का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जोन स्तरीय नवाजतन प्रशिक्षण जोन टेकारी विकासखंड अभनपुर में कार्यक्रम का आयोजन

 जोन स्तरीय नवाजतन प्रशिक्षण जोन टेकारी विकासखंड अभनपुर में कार्यक्रम का आयोजन



अभनपुर

जोन स्तरीय नवाजतन प्रशिक्षण जोन टेकारी विकासखंड अभनपुर मे 8 जुलाई से 16 जुलाई तक दो चरणों मे पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण का कार्यक्रम श्री मिंज सर विकासखंड शिक्षाधिकारी, श्री बघेल सर विकासखंड स्रोत समन्वयक , संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती जे जे वर्मा ,संकुल समन्वयक टिकेंद्र साहू व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मार्गदर्शन व सहयोग से सम्पन्न कराया गया । मास्टर ट्रेनर मालविका मैम,अंकिता ठाकुर मैम, फेज सर और धमतरी से श्री लुकेश सर , श्री मुकेश सर  के द्वारा गणित व भाषा पर स्तर अनुसार बच्चों को समूह बनाकर खेल खेल मे गणितिय कौशलों अंक व संख्या पहचान, स्थानीय मान, जोड़ना,घटाना, गुणा, भाग आदि प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया और भाषाई कौशलों जैसे चित्र पठन, चित्रों पर बातचीत ,अक्षर व ध्वनियों की समझ, स्वर व व्यंजन की समझ , साप्ताहिक कार्य योजना निर्माण बताया गया। टेकारी जोन अंतर्गत संकुल केंद्र टेकारी, रवेली , छछानपैरी के सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त संस्था प्रमुख व समस्त शिक्षकगण दो चरण में 50% - 50% करके सम्मिलित हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads