बालक ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की फरियाद
*विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति दिव्यांग धनंजय स्कूली बालक स्थिति काफी खराब*
बालक ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की फरियाद
तेजस्वी/छुरा :
-वि.खंड मुख्यालय से10किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोसमी के पारा टोला बागबाहरा के आदिवासी बहुल्य क्षेत्र विशेष पिछड़ी कमार भुंजिया जनजाति के छात्र धनंजय भूंजिया का अचानक पैर काम करना बंद कर दिया एक साल से अपने जीवन में तकलीफों से बिता रहे हैं।
एक कदम चल भी नहीं पाते बालक को चलने में भी परेशानिय हो रही है। कक्षा 4थी में अध्ययनरत धनंजय स्वास्थ्य में परेशानियां आने से 1 साल से स्कूल नहीं जा रहे हैं। वे खड़ा ही नहीं हो पाते ना ही एक कदम चल पाते हैं ।
पिता बाला राम भुंजिया, माता श्रीमती बिसंतीन बाई, बड़े पापा नकुलराम, भाई गजेंद्र कुमार ने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दिए इस बच्चे के स्वास्थ्य पर अचानक हुए इस अप्राकृतिक घटना को लेकर ग्रामीण जन भावुक है।उनके परिवार वालों से जानकारी लेते हुए बच्चे की तकलीफ को देखकर समाजसेवी रेखराम ध्रुव व मनोज पटेल रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य गरियाबंद ने जिलाधीश महोदय से सहयोग के लिए अपील किया।