- fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

 नगर के शासकीय स्कूल कीश्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने भरी फीस

नवापारा नगर

नगर की प्रसिद्ध धार्मिक,सामाजिक एवम जनकल्याण की भावना से 

ओत प्रोत 

संगीतमय शासन से रजिस्टर्ड संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के 

संस्थापक राजू काबरा ,

अध्यछ धरम साहू,

संरक्षक पवन कुमार यदु , 

 संरक्षक मोहन पंजवानी,

कोशाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ,

रूपेंद्र चंद्राकर

  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी

शासकीय  कन्या उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय नवापारा में पहुंचकर 

जो निर्धन छात्राये  वार्षिक फीस जमा नही करवा पाई उनकी जानकारी ली।

संस्था के प्राचार्या श्रीमती  सरिता नासरे ,डी  के देवांगन ने 51 छात्राओं की लिस्ट दी जिसे ये निर्धन छात्राएं जमा नही कर पाई थी जिसे समिति ने जमा करवाया।

साथ ही शाला की जरूरत को देखते हुवे बैठने हेतु 3 मेट देने की भी घोषणा की।

समिति के संस्थापक राजू काबरा ने अपने समिति के कार्यो के बारे में जानकारी देते हुवे कहा कि 

समिति निर्धन परिवार के किसी सदश्य की मृत्यु होने पर दशगात्र के लिए राशन सामग्री,

कोरोना काल मे 151 घरों में 1 माह की राशन सामग्री,

गौ माता की सेवा ,

अत्यंत गरीब परिवार के बीमार व्यक्ति के इलाज हेतु सहयोग आदि जनकल्याण कारी कार्य करती है

ओर कहा कि मनुष्य ही एक मात्र प्राणी है जिसे ईश्वर ने सोचने,समझने,विचार करने की शक्ति दी है।

मनुष्य में वो छमता ईश्वर ने प्रदान की है कि यदि दृढ़ संकल्प एवम कड़ी मेहनत करे तो वह सब कुछ हासिल कर सकता है।

समिति ने यैसे ही 2 बच्चों की फीस 20910 बिस हजार नो दस रुपये सरस्वती शिशु मंदिर में जमा करवाई जब बच्चों के सिर से पिताजी का साया उठ गया।

बच्चों की स्थिति को देखकर समिति आगे आई और 

जनसहयोग से राशि जमा कर आगे की पढ़ाई के लिए उन बच्चों को दाखिला दिलाया 

एवम 1 बच्चे  की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया एवम 

1 बच्चे का खर्च नगर के एक व्यक्ति ने उठाया।

संस्था के प्राचार्या श्रीमतीसरिता नासरे , डी के देवांगन सर ने 51 बच्चों की फीस की राशि एवम मेट देने पर आभार एवम धन्यवाद देते हुवे  श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

संस्थापक राजू काबरा ने

 हनुमान चालीसा समिति के सदश्य

 कुमारी पिंकी,मोहिनी,तुलसी,

मुस्कान,साच्छी,के के,वासनी को मंच पर बुलाकर उनके माध्यम से स्कूली छात्राओं से  1 हनुमान चालीसा का पाठ भी करवाया।

इस अवसर

 रमा ठाकुर ,जी एन गुप्ता,

पुष्पलता शर्मा , टी एस ध्रुव,

आर के ध्रुव,

पूनम माण्डेय,प्रियंका साहू,

मधु देवांगन,खुशबू साहू,

किरण मिंज,अमिता तिवारी, 

पूनम चंद्राकर,हेमलता बंजारे,

विकास तिवारी, इना बंजारे,वाणी, 

उपासना साहू,खिलेश्वरी देवांगन,एवम अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads