*कचना धुरुवा महाविद्यालय में होनहार विद्यार्थीयो को कंप्यूटर संकाय के डी.सी. ए. में प्रवेश हेतु कुल शुल्क में 2000 रु की छूट
*कॉलेजों में प्रवेश लेने हेतु भटक रहे छात्र छात्राओ के लिए एक सुनहरा अवसर
*आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के माध्यम से महाविद्यालय को प्राचार्य की अनुमति से प्रवेश लेने हेतु जारी की आदेश
*कचना धुरुवा महाविद्यालय में होनहार विद्यार्थीयो को कंप्यूटर संकाय के डी.सी. ए. में प्रवेश हेतु कुल शुल्क में 2000 रु की छूट
*शासन द्वारा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति की सुविधा
तेजस्वी /छुरा
पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी अधिसूचना के तहत कार्यालाय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग,ब्लाक सी - 3, द्वितीय एवम तृतीय तल इद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर (छ. ग. ) के पत्र क्रमांक /3173 /760/आउस /सम/2022/ दिनाक - 18/08/2022के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थाओ में शैक्षणिक सत्र 2022/23 हेतु प्रवेश तिथी महा विद्यालय प्राचार्य के अनुमति से आगामी दिनांक 10सितंबर 2022तक वृद्धि की गई है। इस संबध में कचना ध्रुवा महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी रेख राम कुर्रे ने खडमा सहित आस पास के अप्रवेशित , प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र छात्राओ को बताया कि वे छात्र छात्राएं जो कचना ध्रुवा कॉलेज में बीए.भाग 1,2,3, एवं कंप्यूटर संकाय के डिप्लोमा कोर्स डी.सी. ए. (एकवर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए भटक रहे है ।उन छात्र छात्राओं के लिए एक अवसर मिला है।उन्होंने बताया कि कार्यालयीन समय में महाविद्यालय में आकर, आफ लाइन फार्म जमा कर आन लाइन हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापको से जानकारी ले सकते है। वही पार्ट टाइम कोर्स, डी.सी. ए . में प्रवेश लेने के लिए टी.सी. की आवश्यकता नहीं होती। प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को महाविद्यायय के कुल शुल्क में 2000 रु. की छूट महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा दी जा रही है। वही अनुसूचित जाति एवं जनजाति व अन्य पिछड़ी जाति के छात्र - छात्राओं को राज्य शासन द्वारा छात्रवृत्ति की सुविधाएं भी दी जाती है।जिसमे पिछले सत्र के महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एस सी, एस टी,के डिप्लोमा कोर्स वालो को 10,000 से13,000रु,अन्य पिछड़ी जातियों के विद्यार्थियों को 8,000से10,000 रु के बीच छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदान की गई थी।वही कला संकाय के विद्यार्थियों को 3,से 5 हजार के बीच छात्रवृत्ति दी गई थी।प्रवेश प्रभारी कुर्रे ने यह भी बताया कि वे छात्र /छात्राए जो पं.रवि शंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ से संबद्ध किसी भी महाविद्यालय में बी.ए., बी. एस. सी., बी.कॉम व अन्य विषय में अध्ययनरत हो वे छात्र छात्राए भी पार्ट टाइम कोर्स डी.सी. ए.में विश्व विद्यालय के निर्देशानुसार नियमत: प्रवेश ले सकते है।इस विषय में शासकीय या निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी,विभागीय आदेश लेकर पार्ट टाइम क्लास अटेंड कर सकते है। अन्य जानकारी हेतु महाविद्यालय में कार्यालयीन समय पर आ जानकारी ले सकते है।