*"वनांचल विकास खण्ड नगरी के 538 स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजाल गोली"* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*"वनांचल विकास खण्ड नगरी के 538 स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजाल गोली"*

*"वनांचल विकास खण्ड नगरी के 538 स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजाल गोली"*

   


जयलाल प्रजापति /नगरी

 वनांचल स्थित आदिवासी विकास खण्ड नगरी में 9 सितंबर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शासन के निर्देशानुसार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में 538  शासकीय - अशासकीय विद्यालयों में बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजाल का सेवन कराया गया ।






बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि नगरी विकास खण्ड के सभी शासकीय - अशासकीय स्कूलों में संस्था के प्रधान पाठकों, प्राचार्य तथा शिक्षक - शिक्षिकाओं की देखरेख में छात्र - छात्राओं को कृमिनाशक गोली का नि:शुल्क सेवन कराया गया। बीईओ श्री सिंह ने विकास खण्ड के सभी संस्था प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित किया हैं कि जो बच्चे 9 सितम्बर को एल्बेंडाजोल की दवा नहीं ले पाए हैं , उन्हें अनिवार्य रूप से 13 से 14 सितंबर 2022 तक माप अप दिवस के दिन दवाई जरूर खिलाएं। इस कार्य में संस्था प्रमुखों, संकुल शैक्षिक समन्वयकों, शिक्षक -शिक्षिकाओं, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, समुदाय सहित पालकों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads