सुंदरकेरा में हुआ भाजपा की संगठनात्मक बैठक.
सुंदरकेरा में हुआ भाजपा की संगठनात्मक बैठक.
नवापारा (राजिम)
परसदा शक्ति केंद्र के अंतर्गत ग्राम सुंदरकेरा में आज भाजपा की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू उपस्थित रहे जो उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री साहू ने 9 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के आगमन के कार्यक्रम की तैयारी बूथ स्तर पर उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और कार्यकर्ताओं को उक्त कार्यक्रम में ज़्यादा से ज्यादा संख्या में समिल्लित होने के लिये कार्ययोजना पर बात कर बूथ स्तर तक कार्यकताओं को जाने हेतु प्रेरित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , पूर्व जनपद सदस्य नत्थू राम साहू , श्रीमती प्रेमीन साहू जनपद सदस्य , किशोर देवांगन भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य , कृपा राम साहू , गुहा राम साहू , नीलकंठ साहू , टिकेंद्र साहू, टी आर पटेल , कमलेश यादव , गवाहु पटेल , चेतन साहू , दिलीप देवांगन , सेवाराम यादव , रामअवतार बंजारे , दुलाश राम साहू , श्यामाचरण पटेल , तोरण साहू , कुमार साहू , शिवनंदन पटेल , खेलू राम यादव , ब्रह्मानंद पटेल , द्विज साहू , ईश्वरी देवांगन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे