अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित
अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित
आरंग-
छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर दो सूत्रीय लंबित मांगो के समर्थन मे अनिश्चितकालीन हड़ताल के बारहवें ,दिन भी कर्मचारी-अधिकारीगण धरना- स्थल मे डटे रहे । कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ के राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार " का सामूहिक गायन कर किया गया,धरना- प्रदर्शन को फेडरेशन महासचिव संतलाल साहू,छ ग व्याख्याता संघ ब्लाक अध्यक्ष जी आर टंडन, छ ग शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष रेखराम ध्रुव, छ ग तृतीय वर्ग शास.कर्म.संघ अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा,फेडरेशन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मल्लेश्वरी शुक्ला , स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल,छ ग लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म.संघ अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया, छ ग राजस्व पटवारी संध से राहुल जोशी,विजय चंद्राकर, शैलेन्द्र शुक्ला ,विनोद चंद्राकर, ने संबोधित करते हुए शासन से अपनी जायज मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया इसी बीच फेडरेशन के प्रांतीय/जिला से छ ग शासन के माननीय मंत्री रविन्द्र चौबे जी द्वारा माननीय मुख्य मंत्री जी की सहमति से फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई चर्चा मे अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक के महंगाई भत्ते की एरियर्स की राशि सामान्य भविष्य निधि मे जमा करने ,दिपावली के समय 3% महंगाई भत्ता प्रदान करने एवं गृह भाड़ा भत्ता के लिए समिति गठित किए जाने के आश्वासन पर ऑनदोलन स्थगित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर कर्मचारी-अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दुसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।
ऑनदोलन स्थगित होने पर तहसील मुख्यालय मे स्थित तहसील कार्यालय, पंजीयक कार्यालय, उपकोषालय, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषी विभाग,महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागो के कर्मचारी-अधिकारीगण अपने कार्यस्थल पर उपस्थित हुए।
फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्णय से समस्त कर्मचारी-अधिकारीगणो को अवगत कराते हुए समस्त कर्मचारी-अधिकारियो ,प्रिंट मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों एवं इस ऑनदोलन को सफल बनाने मे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आभार व्यक्त कर ऑनदोलन के स्थगित किए जाने की घोषणा की इस अवसर पर फेडरेशन के सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू प्राचार्यगण इंट्रजीत विंद,जे आर आल्हा ,एस के देवांगन,भारत भूषण वर्मा,सुरेश चंद्र पाटकर राकेश साहू, संदीप चंद्राकर ,निर्मल पटेल ,शिव कुमार चंद्राकर, विष्णु वर्मा, पं.छत्रधर दीवान,मदन लाल साहू , भीखम चंद देवांगन,नरेंद्र कुमार चंद्राकर हरख राम जांगडे ,अशोक कुमार साहू,सागर चंद्राकर, हेमंत कुमार थ्रुव,चमन लाल साहू, भगवान दास नवरत्न,सुमित्रा भांडेकर, सरिता वर्मा,जामबती साहू, शोभा गुनी एक्का,सरस्वती सोनी,
सहित विभिन्न विभागीय कर्मचारी - अधिकारीगण शामिल रहे ।