*स्वामी आत्मानंद राजिम में विज्ञान क्लब द्वारा आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्वामी आत्मानंद राजिम में विज्ञान क्लब द्वारा आयोजन*

 *स्वामी आत्मानंद राजिम में विज्ञान क्लब द्वारा आयोजन*



राजिम 

नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मा. रामबिशाल पाण्डे उ.मा. विद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव हमर तिरंगा अभियान के तहत प्रयागराज विज्ञान/गणित क्लब के तत्वावधान में  पोस्टर मेकिंग व विज्ञान माॅडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लब प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विज्ञान क्लब के पदाधिकारियों समेत विद्यालयीन छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। 

क्लब के अध्यक्ष छात्र रूपेश साहू, उपाध्यक्ष डीपेश कुर्रे ने बताया कि प्रयागराज विज्ञान/गणित क्लब द्वारा विज्ञान और गणित संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में विभिन्न थीम पर पोस्टर एवं माॅडल मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 

पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा - 6वीं  के छात्र नीरज सोनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जतिन कक्षा-6वीं तथा कक्षा -7वीं  के छात्र नेमीचंद तृतीय स्थान पर रहे। 

इसी प्रकार शून्य निवेश माॅडल मेकिंग प्रतियोगिता में क्लब के सचिव भावेश देवांगन , क्लब सदस्य - हर्ष साहू , महेश पटेल, कोमल धीवर, नीलकमल बारले , दानेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

विद्यालय के प्राचार्य बी. एल. ध्रुव ने छात्रों के कलाकृति कौशल की भूरि - भूरि प्रशंसा की । व्याख्याता सागर शर्मा ने इसे विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को उजागर करने का सुअवसर बताया। व्याख्याता कमल सोनकर, गोपाल देवांगन ने इसे विज्ञान गणित संबंधी विषयों में रूचि और जिज्ञासा जागृत करने में सहायक बताया ।



गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान- गणित विषयों के प्रति अभिरुचि जागृत करने औपचारिक शिक्षण के साथ-साथ सहगामी गतिविधियों को बढ़ावा देने मीडिल व हायर सेकेण्डरी शालाओं में विज्ञान/गणित क्लब का गठन किया जा रहा। विद्यालय में 20 सदस्यीय प्रयागराज क्लब का गठन किया गया है जिसमें विज्ञान गणित संबंधी सहगामी गतिविधियाँ आयोजित की जाती है। उपरोक्त जानकारी प्रयागराज क्लब के मीडिया प्रभारी छात्र वेदांत सोनकर ने दी ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads