धरसींवा क्षेत्र मे नहीं थम रहा मौतो का खेल -दर्दनाक हादसा दो की मौत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धरसींवा क्षेत्र मे नहीं थम रहा मौतो का खेल -दर्दनाक हादसा दो की मौत

 धरसींवा क्षेत्र मे नहीं थम रहा मौतो का खेल -दर्दनाक हादसा दो की मौत

 


 सुरेन्द्र जैन/धरसीवा



रायपुर बिलासपुर हाइवे पर धरसीवा के सड्डू गांव में सुबह करीब दस बजे दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग सहित दो की मौत हो गई वहीं 6 लोग घटना में घायल हुए जिनमे 4 की हालत गंभीर है.....जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब केटरिंग में काम करने वाले खरसिया से काम कर टाटा इस क्रमांक सीजी 07 बीओ 5222 से रायपुर वापस आ रहे थे तभी सिक्स लाइन पर सड्डू में खड़े वाहन में पीछे से टाटा एस जा घुसी ओर टाटा एस वाहन के परखच्चे उड़ गए वही टक्कर होते ही जिस वाहन से टक्कर हुई वह फरार हो गया.....टाटा एस में कुल 8 लोग सवार थे जिनमें गीतांजलि मनहरे उम्र 14 साल निवासी सेरीखेड़ी व अशोक निवासी झारखंड की मौके पर ही मौत हो गई.....घटना में देवांशु मनहरे, चालक ललित बजाज,नेहा बजाज,अमन कुमार,उमेश गुप्ता,ढोलू राम बाजार घायल हुए हैं घायलों में 4 गंभीर को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है जबकि दो को धरसीवा से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.....धरसीवा पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads