बजरंगपुर के प्रेमचंद साहू राजिम मंदिर समिति के बने सह- संयोजक युवा प्रकोष्ठ
बजरंगपुर के प्रेमचंद साहू,राजिम मंदिर समिति के बने सह- संयोजक युवा प्रकोष्ठ
अभनपुर
बजरंगपुर के प्रेमचंद साहू राजिम मंदिर समिति के सह- संयोजक युवा प्रकोष्ठ बनाया गया प्रेमचंद साहू पिपरौद के उपसरपंच भी है।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष श्री लाला साहू जी एवम् सभी सामाजिक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुशंसा पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के सह-संयोजक युवा प्रकोष्ठ का बनाया गया है प्रेमचंद साहू ने कहा की मै सभी वरिष्ठ जनों का हृदय व दिल से धन्यवाद देता हूं...
नियुक्ति होने बधाई देने वाले पिपरौद ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष उमराव साहू, संजय यादव पूर्व उपसरपंच, सालिक साहू, बृजराम साहू,राजेंद्र कुमार साहू, गोपाल साहू, टेटकु साहू, तेजराम साहू, चंदन साहू, डिकेश साहू, सुरेश साहू, गैंद साहू, तिरीथ साहू, परदेशी साहू, तुलसी साहू, बेनीराम साहू, चुनीलाल साहू, आदि ग्रामवाशीयो ने बधाई दिया