छग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ गरियाबंद ने छः सूत्रीय मांगो को लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक को सौपा पत्र ,
छग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ गरियाबंद ने छः सूत्रीय मांगो को लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक को सौपा पत्र ,
गरियाबंद
9 जनवरी छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ गरियाबंद ने संयुक्त मंच के तत्वाधान में अपनी छः सूत्रीय मांगो को लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक सर जी , महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे सर जी एवं डिप्टी कलेक्टर सर जी गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया।
आंगन वाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्टर सर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
यूनियन की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजरी गुप्ता ने बताया कि सरकार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार ने कलेक्टर दर पर मानदेय देने एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को नर्सरी स्कूल का दर्जा देने की बात कही थी ,लेकिन अपने चार वर्षो के कार्यकाल में एक भी वादा पूरा नहीं किया। हम चाहते हैं सरकार हमारी मांगों एवं अपने वादों पर विचार कर अपनी वादा को पूरा करेंगे।
यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो रायपुर राजधानी में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक 5 दिन का महापड़ाव धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि सरकार इन पांच दिनों में भी हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो 28 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होकर सड़कों पर जंगी प्रदर्शन तय है हमारी जिला इस आरपार की लड़ाई के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इस जंगी प्रदर्शन के लिए मैनपुर ब्लाक अध्यक्ष हेमिन निर्मलकर, फिंगेश्वर ब्लाक अध्यक्ष दुलारी साहू,देवभोग ब्लाक अध्यक्ष अंबिका बघेल, गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा,छुरा ब्लाक अध्यक्ष रेखा साहू सभी अपने परियोजना में पूर्ण रूप से तैयारी कर चुके हैं। महेश्वरी देवदास ,कचरा साहू ,कल्याणी मिश्रा , लोकमनी ठाकुर ,बिजलानी यादव, मोंगरा ध्रुव, लेखप्रभा, धर्मिन कंसारी, इंदु साहू, रेवती,लक्ष्मी,कमलेश्वरी, चित्ररेखा लौतरे ,कृष्णा साहू,ज्योति चंद्राकर,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थी।