छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ एवं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक वर्ग 3 के ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ एवं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक वर्ग 3 के ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल

 छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ एवं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक वर्ग 3 के ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल



आरंग 

  श्रीमती रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के एवं सहायक शिक्षक संघ के धरना प्रदर्शन में आरंग ब्लॉक में शामिल होकर अपना समर्थन देते हुए कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण आहार,टीकाकरण, अभियान गर्भवती,शिसुवती महिलाओं का जागरूकता मुख्य्मंत्री कन्या विवाह चुनाव में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से लेकर मतदाता केंद्र ,टिटनेस, पोलियों,मेडिसिन कीट वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है ग्राम पंचायत में ऐसा कोई काम नहीं है जो इन्हें सौंपा नही जाता है और ये बहने दिन में 10. से 12 घंटे की सेवा देकर अपना हर कार्य को पूरी निष्ठा के साथ बखूबी निभा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की बहुत अहम भूमिका है।






 इसके बावजूद इनके मानदेय सम्मान जनक नही है जितना मानदेय मिलता है उनमें अपने परिवार का निर्वहन तो दूर की बात है खुद के बच्चो को अच्छी शिक्षा नही दे पाते और बहुत सारी आर्थिक परिशानियों से जूझना पड़ता है आज इन बहनों की सेवा भावना के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने बच्चो को आंगनवाड़ी केन्द्र भेज कर अपने दिनचर्या के कार्यों को आसानी से निपटा लेते हैं परंतु हमारी बहनों का वर्क के मुकाबले में वेतन बहुत ही दयनीय है इसलिए आज इन्हे अपने अधिकार हक और सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतर आए हैं इन सभी बहनों की पीड़ा को महसूस करते हुए मैने भी धरना स्थल पर अपना समर्थन दिया छत्तीसगढ़ सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की 6 सूत्री मांग पूरा करना चाहिए नही तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा उसी प्रकार सहायक शिक्षक संघ समग्र शिक्षक वर्ग 3 के शिक्षको का वेतन विसंगति दूर करने और वेतन में बढोतरी करने के लिए धरना प्रदर्शन जारी है जिसमे भी अपना समर्थन देते हुए कहा की जब  छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार थी तब भूपेश बघेल ने शिक्षको का समर्थन करते हुए कहा था की वर्ग 1 और वर्ग 2 को साथ तो वेतन विसंगति को लेकर न्याय हुआ है मगर वर्ग 3, के साथ धोखा हुआ है तो आज यही भूपेश बघेल की सरकार वर्ग 3 के शिक्षको की वेतन बढ़ोतरी क्यों नहीं कर पा रही है भूपेश बघेल जी को वेतन विसंगति दूर करना चाहिए और शिक्षको का सम्मान जनक मानदेय देना चाहिए।धरना स्थल पर आंगनबाड़ी केंद्र ब्लॉक अध्यक्ष नंदनी चंद्राकर ,सचिव मीना साहू , कोषाध्यक्ष अहिल्या चंद्राकर ,प्रमिला साहू, वेणु साहू ,कांति साहू, डामिन साहू, प्रेमिन साहू,मानबाई तारक ऐन बाई साहू, प्रेमीन पटेल ,संजू धुर्व, उमा तिवारी,जानी चंद्राकर , शिक्षकों में ब्लाक अध्यक्ष छोटू साहू घनश्याम धृतलहरे सचिव धर्मदास पाटिल नितिन मिश्रा इरफान खान सुरेंद्र चंद्र सेन, चंद्रशेखर विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads