संभागस्तरीय बैठक को लेकर प्रभारी पहुंचे चम्पारण ..... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संभागस्तरीय बैठक को लेकर प्रभारी पहुंचे चम्पारण .....

 संभागस्तरीय बैठक को लेकर प्रभारी पहुंचे चम्पारण .....



   नवापारा (राजिम)

 आगामी 4 मार्च को भारतीय जनता पार्टी,रायपुर संभाग के जिलाध्यक्षों ,जिला महामंत्रियों,मंडल अध्यक्षो व मंडल महामंत्रियों की बैठक की तैयारी को लेकर अकलतरा के विधायक एवं रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह जी  चंपारण पहुच कर कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं पर चर्चा किये।  उन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर जी बैठक में कार्यकर्ताओं से संगठन के विषयों पर चर्चा करेंगे।प्रभारी ने पार्टी संगठन के विषयों पर  गंभीरता से  कार्यकर्ताओ से बातचीत किये। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्राकट्य वल्लभाचार्य एवं चम्पेश्वर महादेव जी का पूजा अर्चना कर  क्षेत्रवासियो की  सुख ,समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मंगलकामना किए।



इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण जिला  महामंत्री अनिल अग्रवाल, रायपुर जिला ग्रामीण  प्रभारी प्रहलाद रजक ,नवापारा मंडल अध्य्क्ष उमेश यादव , युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, चंपारण मंडल महामंत्री तोषण साहू ,टीका राम साहू,रिखी निषाद ,निर्मल कुमार साहू, कुलेश्वर चंद्राकर ,प्रीतेश साहू, रजत राजपूत एवं अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads