बढ़े गैस के दाम युंकाइयों ने फूंका पुतला - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बढ़े गैस के दाम युंकाइयों ने फूंका पुतला

 बढ़े गैस के दाम युंकाइयों ने फूंका पुतला

 


 सुरेन्द्र जैन /धरसीवा



1 मार्च से एक बार फिर घरेलू एवं व्यवसायिक गैस के दामों में भारी बढोत्तरी हुई है इसी से नाराज युवक कांग्रेसियों ने बुधवार की शाम धरसीवा में सिलेंडर के साथ शवयात्रा निकालकर पीएम मोदी का पुतला दहन किया.....युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा ब्लॉक कांग्रेस सचिव साहिल खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आसमान छूती महंगाई को जनता के साथ केंद्र सरकार की सुनियोजित लूट की संज्ञा दी.... 1 मार्च से बीपीसील इंडेन ओर एचपीसीएल तीनो कंपनियों के घरेलू व व्यवसायिक सिलेंडरों की रिफिल दर में इजाफा हुआ है....19 किलो ग्राम का व्यवसायिक गैस सिलेंडर जो फरवरी माह में 1957 रुपये में रिफिल होता था उसमें 352 रुपये का इजाफा हुआ है जिससे मार्च माह में यह 2309 रुपये में रिफिल होगा वहीं घरेलू सिलेंडरों पर 50 ओर 5 किलोग्राम के व्यवसायिक व घरेलू सिलेंडरों के रिफिल दर में भी इजाफा किया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads