महेंद्र सिंह ठाकुर इंश्योरेंस प्रमोटर- पत्रकार के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर -काउंसलर- समाज सेवा के तहत - गरियाबंद जिले के दुर्गम अभावग्रस्त आदिवासी बेल्ट एवं नक्सली क्षेत्र के साथ सुदूर ग्रामीण अंचलों के बच्चों को दे रहे यह सेवा... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

महेंद्र सिंह ठाकुर इंश्योरेंस प्रमोटर- पत्रकार के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर -काउंसलर- समाज सेवा के तहत - गरियाबंद जिले के दुर्गम अभावग्रस्त आदिवासी बेल्ट एवं नक्सली क्षेत्र के साथ सुदूर ग्रामीण अंचलों के बच्चों को दे रहे यह सेवा...

महेंद्र सिंह ठाकुर इंश्योरेंस प्रमोटर- पत्रकार के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर -काउंसलर- समाज सेवा के तहत - गरियाबंद जिले  के दुर्गम अभावग्रस्त आदिवासी बेल्ट एवं नक्सली क्षेत्र के साथ सुदूर ग्रामीण अंचलों के बच्चों को दे रहे यह सेवा...



महेंद्र सिंह ठाकुर इंश्योरेंस प्रमोटर- पत्रकार के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर -काउंसलर- समाज सेवा के तहत - गरियाबंद जिले  के दुर्गम अभावग्रस्त आदिवासी बेल्ट एवं नक्सली क्षेत्र के साथ सुदूर ग्रामीण अंचलों के बच्चों को सीधे सहज सरल ढंग से इंडिया की सर्वाधिक प्रतिष्ठित टॉप एवं विश्व के कठिन परीक्षाओं में एक यूपीएससी की तैयारी अपने ढंग से करा रहे


गरियाबंद/ रायपुर ---

-'अपना लक्ष्य अपनी ऊंचाई की ओर सब कोई देखता है और उसी में लगा रहता है लेकिन अगर कोई यह सोचता है मैं अपनी टेक्निक और ज्ञान से तथा अनुभव से विश्व में सर्वाधिक युवा पीढ़ी वाले देश और अपने प्रदेश में बच्चों से लेकर युवा लोगों को उनके सपने साकार करने में कुछ समय निकालकर योगदान दूं , तो कितना अच्छा  है। इसी सोच के साथ अंचल और प्रदेश में अच्छी तरह जाने- पहचाने जाने वाले इंश्योरेंस एडवाइजर और प्रमोटर -समाजसेवी इसके साथ मोटिवेशनल स्पीकर- काउंसलर महेंद्र सिंह ठाकुर ने कुछ नया कर गुजरने के लिए गरियाबंद जिले सहित प्रदेश के और देश के अन्य राज्यों में अभावग्रस्त सुदूर ग्रामीण अंचलों के बच्चों और युवा लोगों के बीच में एक मुहिम चला रखा है, जिसमें उनके लिए असंभव और कठिन सा गोल या लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने की मोटिवेशनल प्रेरणा देते हैं और सहयोग करते हैं। जिसमें अधिकांश युवा और बच्चों का लक्ष्य वर्ल्ड की सबसे कठिन परीक्षाओं में  एवं इंडिया में सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं रुतबे की की यूपीएससी परीक्षा पास कर IAS या IPS बनने की चाहत को ऊंची उड़ान के पंख लगाते हैं।





ऊंची उड़ान अभियान के तहत गरियाबंद और यहां के सुदूर मैनपुर और देवभोग अंचल के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का का हौसला अफजाई... ऊंची उड़ान अभियान के तहत महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों को सामान्य टॉपिक के बारे में लिखने और इसके साथ ही बेस्ट इंग्लिश मोटिवेशनल कैप्शन का हिंदी अनुवाद के साथ अपनी ओपिनियन लिखने का भी विकल्प जाता है जैसा की यूपीएससी के में एग्जाम के पैटर्न में होता है रास्ता वही लेकिन स्वरूप अलग बच्चों के लिए सहज और सरल ,इसमें यह देखने में आया हिंदी मीडियम के विद्यार्थी खास तौर पर सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों से ज्यादा बाजी मार ले जाते हैं जैसे मिडिल क्लास के छात्र-छात्राओं को पृथ्वी और नदी के बारे में लिखने को कहा गया इसमें इंग्लिश परिपाटी वाले बच्चे असहाय नजर आए वहीं पर यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता है बेहद पिछड़े क्षेत्र सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल देवभोग की दो सगी बहनें ब्रिलिएंट छात्राएं कक्षा आठवीं की कशिश खरे एवं कक्षा छठवीं की उनकी छोटी बहन कनिष्का खरे है कमिटमेंट समय के पहले पृथ्वी और नदी के बारे में केवल परंपरागत से ही नहीं विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार भी बहुत शानदार ढंग से प्रकट किया वह भी मात्र एक पेज में उनकी लिखावट और उनकी सोच बेहद अनुकरणीय थी, इन दोनों बहनों को उनके स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर छोटे किंतु गौरव शाली कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य श्री बेहरा सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधक युवा आईकॉन जसवंत गोयल एवं समस्त स्कूल स्टाफ के सामने इन छात्राओं को इनाम और अन्य बच्चों को टिप्स देकर भविष्य में आगे बढ़ने का मार्ग बताया गया ,इसके बाद एक बेहद आइडियल और वर्ल्ड लेवल पर चर्चित इंग्लिश पिक्चर कैप्शन जिसकी कीमत लाखों डॉलर थी जिसमें पेड़ के एक  पत्ता में 12 चीटियां पानी के एक बूंद को तीन-तीन के ग्रुप में पत्ता में बेहद बैलेंस बनाकर पानी की बूंद को पीते दिखाया गया यह पैराग्राफ  फोटो सहित अंग्रेजी में था और इस चैप्टर को ओपन कैटेगरी में हिंदी अनुवाद और अपने विचार लिखने के प्रतियोगिता में रखा गया, सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज जवाब भेजी थी गरियाबंद की मुस्कान राजपूत स्वामी आत्मानंद स्कूल 11वीं की छात्रा इनका गोल डॉक्टर बनना, दूसरा शानदार जवाब आया धवलपुर की कॉलेज छात्रा  ओमिशा राजपूत इनका लक्ष्य आईपीएस बनना ,तीसरा बेहतरीन जवाब आया सरस्वती शिशु मंदिर  उरमाल कक्षा आठवीं की छात्रा वंडर गर्ल कशिश खरे इनका लक्ष्य आईपीएस बनना, चौथा बेहद अच्छा जवाब आया झाखर पारा निवासी समाजसेवी रामायण प्रसाद तिवारी की नातिन प्रिया तिवारी कक्षा छठवीं एम मनु पब्लिक स्कूल देवभोग इनका लक्ष्य आईपीएस बनना, बेहद प्रशंसनीय रही गोहरा पदर अंचल के जाने-माने समाजसेवी एवं दवा व्यवसायी दाऊलाल यादव की ब्रिलियंट बेटी हिमांशी यदु कक्षा पांचवी की छात्रा विजन पब्लिक स्कूल गोहरा पदर सारगर्भित तरीके से लिखा इनका थॉट बेहद प्रशंसनीय था, सभी प्रतिभागियों से उनके ट्रांसलेशन और थॉट एक पेज में लिखकर व्हाट्सएप से मंगाया गया और सभी के पास स्कूल और घरों में पहुंचकर उनको ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया तथा आगे की तैयारी के बारे में महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा टिप्स दिया गया यह सिलसिला लगातार जारी है फिलहाल ओपन कैटेगरी में हिंदी में' " मेरा देश " टॉपिक पर लिखने को दिया गया है इसके बारे में शीघ्र शानदार न्यूज़ पब्लिश्ड किया जाएगा। इस बारे में विशेष संवाददाता एवं वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया यह अभियान धीरे-धीरे विराट स्वरूप लेता जाएगा और हर टैलेंटेड बच्चे और युवा को निखारा और संवारा जाएगा ।।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads