*राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सेठ फूलचन्द अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में चल रहे विशेष शिविर मे 256 लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का लाभ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सेठ फूलचन्द अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में चल रहे विशेष शिविर मे 256 लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का लाभ*

 *राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सेठ फूलचन्द अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में चल रहे विशेष शिविर मे 256 लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का लाभ*



नवापारा(राजिम)

समीपस्थ ग्राम हसदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सेठ फूलचन्द अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में चल रहे विशेष शिविर के पांचवे दिवस निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर लगाया गया। इसमें 256 मरीजों का उपचार किया गया। विषेश कर पेट दर्द, खांसी, सर्दी बुखार, खुजली, उलटी, दस्त, ब्लडप्रेशर, शुगर, दंत रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग आदि का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकचौरी के डॉ. एस.पी. देवांगन , डॉ अशोक कुमार साहू , मूलचंद तारक , खिलेश कुमार साहू सहित 5  की टीम ने  शिविरार्थी सहित 52 लोगों का रक्त समूह की जांच भी की गई। इस शिविर में भगत सिंह ग्रुप के परमानंद, अगेश,राहुल, यशवंत, अभिषेक,टामेशवर , लिलेश ने सहयोग प्रदान किया  

बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में विकसित भारत में जनजातीय संस्कृति और भाषा का प्रभाव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अवधारणाएँ के अंतर्गत डॉ. आर. श्रीवास , डॉ. डी. पी. निर्मलकर,  प्रो. महेन्द्रनाथ द्विवेदी ,ने बताया की आधुनिकीकरण युग में डिजिटल भारत का परिपालन   करते हुए अपने मूल प्रमाणपत्र को मोबाइल में ही कैद कर सकते है व विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होनें के लिए अनिवार्य हो गया है आने वाले दिनों में हर व्यक्ति डिजिटल साक्षरता हो जाएगा डॉ.आर. श्रीवास ने कहा की किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए भाषा का विशेष महत्व है | आमजन  भाषा पर शासन कि विभिन्न योजनाओ को समझ सकता है डॉ. डी. पी. निर्मलकार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा राष्ट्र के विकास में राजनीति पहलू की भी भूमिका रहती है अविनाश शर्मा, चितरंजन साहू, अभिजीत श्रीवास, पोखन, तुकेश, मूलचंद, शेषनरायण, लक्ष्मीकांत, विकास, वरिष्ठ स्वामी विवेकानंद समूह आवश्यकता अनुसार शिविर में आ कर नए शिविरार्थियों को प्रशिक्षित कर रहे है| इस शिविर का सफल संचालन शिविर संयोजक डॉ. आर. के. रजक, तोरण साहू, शशिप्रकाश साहू सहित अनेक ग्रामवासी युद्ध स्तर पर डटे हुए है मंचीय कार्यक्रम में भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रहीं है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads