राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में जनसैलाब उमड़ पड़ी,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बड़ा एवं चावल परोसा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में जनसैलाब उमड़ पड़ी,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बड़ा एवं चावल परोसा

राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में जनसैलाब उमड़ पड़ी,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बड़ा  एवं चावल परोसा  




राजिम 

 मेला अधिकारी श्री धनंजय नेताम सपत्निक भक्तों में बांटा प्रसाद

 मेले के  तीसरे दिन राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में जनसैलाब उमड़ पड़ी। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बड़ा  एवं चावल परोसा गया 

मेला अधिकारी श्री धनंजय नेताम सपत्नीक एवं अनुभागीय अधिकारी विशाल राणा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू  ने हजारों भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद बांटे। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित 

*राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा*  दिनांक 26 फरवरी  2024  सोमवार को मेला अधिकारी श्री धनंजय नेताम के द्वारा आयोजित किया गया ।  भोग भंडारा कार्यक्रम में मेला अधिकारी श्री धनंजय नेताम अनुविभागीय अधिकारी विशाल राणा गरियाबंद अपने पूरे अधिकारियों के साथ भोग भंडारा में भक्तों को प्रसाद वितरण कर प्रसाद ग्रहण किये।  इस अवसर पर रूपेश मरकाम तहसीलदार राजिम डोनेश साहू तहसीलदार गरियाबंद तारेंद ठाकुर अजय बघेल नायब तहसीलदार  छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू समिति के अध्यक्ष लाला साहू महामंत्री रामकुमार साहू महासचिव मिजुन साहू श्याम साहू संगठन मंत्री डॉ ओंकार साहू राजू साहू तरुण साहू रिकेश साहू मुकेश साहू रोशन साहू समाज के मीडिया प्रभारी किशन साहू नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानी शंकर साहू एवं आज के राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा के आयोजक एसडीएम धनंजय नेताम सह परिवार उपस्थित थे। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads