BREAKING NEWS-कपसदा की फार्च्यून टीएमटी फैक्ट्री में बड़ा हादसा,एक कि मौत 2 गंभीर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

BREAKING NEWS-कपसदा की फार्च्यून टीएमटी फैक्ट्री में बड़ा हादसा,एक कि मौत 2 गंभीर

 BREAKING NEWS-कपसदा की फार्च्यून टीएमटी फैक्ट्री में बड़ा हादसा,एक कि मौत 2 गंभीर



      सुरेन्द्र जैन/धरसींवा, रायपुर 

राजधानी रायपुर से लगे धरसीवा के कपसदा गांव की फार्च्यून टीएमटी फेक्ट्री में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया अचानक फर्नेश भट्टी में हुए ब्लास्ट से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।

   ग्रामीणो के मुताबिक सुबह तकरीबन दस बजे फेक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुए तीन बार ब्लॉस्ट की आवाज आई जिसकी धमक आसपास के मकानों तक महसुस हुई ग्रामीणो ने ब्लॉस्ट के बाद फेक्ट्री से निकलते धुंआ के गुबार के फोटो खींचकर स्थानीय पत्रकारों को सूचना दी ग्रामीणो की सूचना पर जब पत्रकार मौके पर पहुचे तो पहले तो ग्रामीणो तक को कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन पुलिस के पहुचने के बाद यह स्प्ष्ट हुआ कि भट्टी में ब्लास्ट हुआ है।

   चौकी प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने बताया कि फेक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मिंटू कुमार पिता मनीष राय फतेहपुर मुजफ्फर नगर बिहार की दर्दनाक मौत हो गई मृतक के कपड़े ही नहीं अपितु शरीर की खाल तक के  जलकर चीथड़े उड़ गए  घटना में रोहित एवं अजय नामक दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलसे हैं जिनकी निजी अस्पताल में इलाज जारी है

    पूर्व सरपंच बलदाउराम साहू ने बताया कि इस फेक्ट्री में अक्सर हादसे होते रहते हैं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं 

   इधर भाजपा नेता भूपेंद्र कसार ने कहा कि उक्त फेक्ट्री बिना जनसुनवाई फेक्ट्री का विस्तार भी की है उधोगो में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण श्रमिको को न दिए जाने के चलते उन्हें असमय जान गंवाना पड़ता है भूपेंद्र कसार का कहना है कि वह कल ज्ञापन सौपकर इस हादसे के लिए फेक्ट्री प्रबंधन और मालिक पर मामला दर्ज करने की मांग करेंगे

   ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा उपसरपंच साहिल खान का कहना है कि   हादसा दर्दनाक है और ऐंसे हादसों को रोकने प्रबंधन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हो

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads