*राजिम के वार्डों में पहुँचे विधायक रोहित साहू, जनसमस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश*
*राजिम के वार्डों में पहुँचे विधायक रोहित साहू, जनसमस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश*
राजिम
स्थानीय विधायक रोहित साहू जनसमस्याओं को जानने नगर पंचायत राजिम के विभिन्न वार्डों में पहुँच रहे हैं। शनिवार को विधायक रोहित साहू नगर पंचायत राजिम के वार्ड क्रमांक 03 एवं वार्ड क्रमांक 07 में वार्डवासियों के बीच पहुँचे। विधायक को अपने बीच पाकर वार्ड के नागरिकों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई , विधायक रोहित साहू ने वार्ड के नागरिकों की समस्याओं को भलीभांति सुनकर तत्काल दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक को अपने निकट पाकर वार्डवासी काफ़ी उत्सुक नजर आए। इस दौरान विधायक रोहित साहू ने आमजनों का कुशलक्षेम जाना और आसन्न लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश निरंतर प्रगति के सोपान तय कर रही है। आज देश पूरे विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। छग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी पूरी हो रही है। सरकार बनते ही 18 लाख पीएम आवास, महतारी वंदन, 3100 रूपये धान की प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और दो साल के बकाया बोनस जैसे बड़े निर्णय लेकर प्रदेश में खुशहाली का रास्ता बनाया है। अब समय आ गया है कि आप लोकसभा चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद दे और मोदी की गारंटियों को सतत अग्रसर करने में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव,मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा,अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू जितेंद्र सोनकर, पार्षद गण टंकु सोनकर,उत्तम निषाद,भारत यादव,अरविंद,सूरज पटेल एवं पूरण यादव,अनिता यादव,खुशी साहू,सोमनाथ पटेल, मधु नत्थानी,लता निर्मलकर,राजू निर्मलकर,केशरी तम्बोली,शीतल सिन्हा,मनीष साहू,सहित भाजपा कार्यकर्ता मोहल्ला वासी शामिल रहे।