*कांग्रेस देश व साहू–तेलीसमाज से माफी मांगे:–डॉ. ममता साहू*
*कांग्रेस देश व साहू–तेलीसमाज से माफी मांगे:–डॉ. ममता साहू*
रायपुर
*वीडियो -प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉ ममता साहू ने कहा -कांग्रेस देश व साहू–तेलीसमाज से माफी मांगे:–
डॉ ममता साहू राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार जब बिलासपुर में बाइड दे रहे थे तब उनकी मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां बहन की गाली दी गई, यह बहुत हीनिंदनीय है,कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहा, यह छत्तीसगढ़ और पूरे देश के लिए शर्मनाक है । ऐसे प्रधानमंत्री जिनके कारण पूरे देश में भारत का मान बढा है परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं,ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता ही मोदी का परिवार है,इसलिए जनता ही कह रही है मैं हूं मोदी का परिवार। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ नरेन्द्र मोदी का ही नहीं बल्कि भारतवर्ष में निवास करने वाले मोदी,साहू,गुप्ता,राठौर,तेली,घांची,इत्यादि उपनामों के तेली जाति के लगभग 14 करोड़ के समाज का अपमान किया है, कांग्रेस के इस वक्तव्य दी गई गाली संविधान विरोधी व वर्ग विशेष का घोर अपमान है,यह देश व समाज का अपमान करने वाले कांग्रेस पार्टी और उनके शहजादे को पच नहीं रहा है कि मोदी 2014 से देश के पीएम हैं। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तो सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर तक कहा था,कभी चौकीदार चोर है कहा, कभी किसी सरनेम को लेकर कहा कि मोदी जाति के लोग चोर होते हैं और इस तरह समाज विशेष का अपमान लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है जो की निंदनीय है। कांग्रेस हमेशा से मोदी को झूठे केस-मुकदमे में फंसाने की साजिश करती रही है,कांग्रेस पार्टी शुरू से अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहे हैं। ऐसे में वे कांग्रेस पार्टी और उनके शहजादे से मांग करते हैं कि साहू-तेली समाज को अपशब्द कहने पर देश व समाज से हर हाल में माफी मांगें। और गाली देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उन्हें कड़ा से कड़ा दंड दिया जावे।