वुमेन कार रैली में शामिल हुए कार बना आकर्षण का केन्द्र,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र ने की सजी कार की सराहना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वुमेन कार रैली में शामिल हुए कार बना आकर्षण का केन्द्र,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र ने की सजी कार की सराहना

 वुमेन कार रैली में शामिल हुए कार बना आकर्षण का केन्द्र,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र ने की सजी कार की सराहना  



आरंग

रायपुर में आयोजित  वुमेन रैली में आरंग की शिक्षिका देवकी साहू एवं सुमन चतुर्वेदी जागरूकता स्लोगन, बैलून एवं फूलों से सजी आकर्षक कार के साथ भाग लिया।






जो आरंग में आकर्षण का केन्द्र रहा।लोग आकर्षक सजे कार में सेल्फी लेते नजर आये। वहीं स्वीप टीम आरंग के शिक्षक महेन्द्र पटेल और अरविंद वैष्णव ने स्वीपकार को कालेज चौक , इंदिरा चौक, बस स्टैंड, नेताजी चौक  तहसील कार्यालय परिसर तक जागरूकता नारे के आह्वान के साथ भ्रमण कराया। स्वीप कार को देखकर लोग  सेल्फी लेते नजर आए। वहीं जागरूकता नारो के साथ शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिए। इसमें सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन, रानी पद्मावती महिला संगठन, कोसल साहित्य कला मंच , व्यापारी संगठन सहित वरिष्ठ नागरिक गण, युवा एवं महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उनके  इस लोकतंत्र की गहरी आस्था व पहल पर सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा ने  प्रशंसा करते हुए सभी को निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ  कार्रवाई ।इस अवसर पर तहसीलदार सीता शुक्ला, जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा एवं स्वीप टीम  महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद वैष्णव,सीमा भांडेकर,  वरिष्ठ नागरिक उमेंद्र जैन, नोटरी गोपाल चंद्राकर एवं कमल नारायण शुक्ला, एडवोकेट के के गुप्ता, घनश्याम मिश्रा, तहसील जनपद कर्मचारी गण राकेश साहू ,चंदू देवांगन , शरद गुप्ता, भूषण जलक्षत्रि  एवं  दुजेराम धीवर, मोहन सोनकर,  कोमल लाखोटी, हेमलता पटेल आदि की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads