बेहद प्रसंसनीय- अनुकरणीय- रजन कटा ग्राम वासियों के सहयोग भरे कदम----- हर दुख- मुसीबत को करेंगे कमllll - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बेहद प्रसंसनीय- अनुकरणीय- रजन कटा ग्राम वासियों के सहयोग भरे कदम----- हर दुख- मुसीबत को करेंगे कमllll

बेहद प्रसंसनीय- अनुकरणीय- रजन कटा ग्राम वासियों के सहयोग भरे कदम----- हर दुख- मुसीबत को करेंगे कमllll


विश्वकर्मा परिवार को सहायता प्रदान करते ग्राम ग्राम वासी एवं ग्राम समिति के पदाधिकारीll

गरियाबंद.....

"वसुधैव कुटुंबकम" हमारे देश की प्राचीन बेहद शानदार परंपरा यह कि पूरा विश्व एक कुटुंब या परिवार है। इसकी शुरुआत अपने परिवार समाज गांव या शहर से होता है वहां जब हम एक दूसरे का निस्वार्थ सहयोग करते हैं तो अपने आप हमारे गौरवशाली परंपरा आगे बढ़ते चली जाती है इसी परंपरा का गरियाबंद जिले के प्रगतिशील  ग्राम रजन कटा के निवासी पूरी मनोयोग और खुशी-खुशी कर रहे हैं ।।

जून माह में तीन परिवार के असीम दुख को कम करने पूरे ग्रामवासी तन -मन -धन से सहयोग किये..... पहले निषाद परिवार फिर ध्रुव परिवार और तीसरे नंबर में जून माह में ही एक सड़क दुर्घटना में गांव का नौजवान रिखी राम विश्वकर्मा 21  जून 2024 गंभीर रूप से घायल हुआ और रिखीराम विश्वकर्मा को परिवारजन अस्पताल में भर्ती किये डॉक्टर के पूरे प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और दिनांक 28 जून 2024 को रात्रि में स्वर्गवासी हो गए ,जैसे ही गांव वालों को पता चला तो समस्त ग्राम वासियों के साथ ग्रामीण समिति के ऊर्जावान युवा अध्यक्ष शेषनारायण साहू उनके साथ उपाध्यक्ष भगत राम साहू एवं सचिव नीलमणि यादव तथा सरपंच पति टिकेश दीवान उनके परिवार को सांत्वना देते हुए किराना सामान हेतु 7400 रुपए पूरे गांव के सहयोग से और 75 किलो चावल उनके अंतिम संस्कार के बाद के समस्त कार्यक्रम हेतु प्रदान किया, रजन कटा के पूरे ग्राम वासियों का यह पहल पूरे अंचल और प्रदेश के लिए एक अनुक्रणीय पहल हैĺl


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads