विकासखंडस्तरीय शाला प्रवेशोत्सव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड में विधायक अभनपुर के मुख्य आतिथ्य मे हुआ साथ हीं न्योता भोज का कार्यक्रम किया ब्रह्मानंद साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंडस्तरीय शाला प्रवेशोत्सव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड में विधायक अभनपुर के मुख्य आतिथ्य मे हुआ साथ हीं न्योता भोज का कार्यक्रम किया ब्रह्मानंद साहू

विकासखंडस्तरीय शाला प्रवेशोत्सव   शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड में  विधायक अभनपुर  के मुख्य आतिथ्य मे हुआ साथ हीं न्योता भोज का कार्यक्रम किया ब्रह्मानंद साहू 



पोंड -चम्पारण(अभनपुर)

विकासखंडस्तरीय शाला प्रवेशोत्सव विकासखंड अभनपुर का कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड में माननीय विधायक अभनपुर श्री इंद्रकुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती की पूजन, वंदन, दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट द्वारा मार्च पास्ट, पुष्प गुच्छ, तिलक लगाकर एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया गया।











इस कार्यक्रम में शालाओं में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत के साथ उन्हें निःशुल्क पाठयपुस्तक, गणवेश, सायकल का वितरण किया गया।दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किया गया।प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया जिसके अंर्तगत बोर्ड परीक्षा सत्र 2023- 24 में विकासखंड अभनपुर से  उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को विधायक श्री इंद्रकुमार साहू द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को दस हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई । बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त प्रतिभावान बच्चों को बीईओ श्रीमती धनेश्वरी साहू द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर स्व.श्री घनाराम साहू सेवानिवृत्त प्रधान पाठक की स्मृति में श्रीमती बिंदा देवी साहू एवं उनके सुपुत्र सामाजिक कार्यकर्ता श्री ब्रह्मानंद साहू द्वारा सभी को न्यौता भोज कराया गया। विधायक श्री इंद्रकुमार साहू बच्चों के साथ बैठकर न्यौता भोज में सम्मिलित हुए।विधायक महोदय ने कहा की सभी बच्चे नियमित शाला में उपस्थिति प्रदान कर मन लगाकर पढ़ाई करे, सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करें और अपने शाला तथा विकासखंड का नाम रौशन करें।बच्चों ने इस दरमियान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री खेमराज कोसले, जनपद सदस्य श्री उत्तम साहू,श्री सूरज साहू,सरपंच पोंड श्री ओमप्रकाश साहू, एस डी एम श्री रवि सिंग, जनपद सीईओ श्री राजेंद्र पांडेय,तहसीलदार श्री रामप्रसाद बघेल, बीईओ श्रीमती धनेश्वरी साहू, एबीईओ श्री अजय वर्मा,श्री राजेश साहू, बीआरसीसी श्री राकेश साहू,प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी,श्रीमती स्मिता कर, संकुल समन्वयक नागेंद्र  कुमार कंसारी, बुद्धेश्वर बघेल, पीटीआई श्री बी आर साहू,श्री विजय सिंह रत्नाकर सहित विकासखंड अभनपुर के समस्त प्राचार्य, संकुल समन्वयक, समस्त पीटीआई,प्रधान पाठक, जनप्रतिनिधि, ग्राम पोंड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।मंच संचालन श्रीमती निशा नैय्यर द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads