*सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम पुरातनं जादू शो....*
*सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम पुरातनं जादू शो....*
राजिम
*सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम एवम् सियान सेवा सदन वृद्ध आश्रम गरियाबंद में प्रेरक संस्था के संस्था प्रमुख श्री रामगुलाल सिन्हा जी के मार्गदर्शन में सोमेश थापा मैजिशियन कोरबा छतीसगढ़ (वृद्धजन क्वालिटी आफ फाउंडेशन कोरबा )द्वारा तिलस्म (जादू) दिखाया गया जिसमें सियान सेवा सदन गरियाबंद में 21 वृद्ध जन जिसमें 20 युवासाथी भी शरीक हुए।
व सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय में 58 आवासीय छात्र छात्राएं स्कूल परिवार प्रधान पाठक सुश्री उमेश्वरी साहू , विशेष शिक्षक टिकेश्वर सेन ,हेमू कोशले,कमल कांत,संजय शुक्ला,श्रद्धा साहू,नूतन साहू,सुधा साहू,प्रेरक सदस्य सोहन वर्मा,यश कुमार देवांगन,खुशबू चेलक,शीतल जी यशवंत वर्मा,उत्तम सोनकर भी उपस्थित रहे सोमेश थापा जी द्वारा दिखाया गया जादू जो कि मनोरंजन की दृष्टि से बहुत शोभनीय था, जिसमें, स्कूल में सभी बच्चों को मनोरंजन के साथ शिक्षा प्रद प्रेरणा युक्त सीख दिया गया। बच्चो के साथ साथ वृद्धजन के लिए इस उम्र में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना, उनमे एक मनोरंजक भावना को उत्पन्न करता है ।*