आरंग के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रहें शिवकुमार डहरिया के समाज विरोधी बयान से सतनाम समाज मे भारी आक्रोश,जलाया पुतला - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रहें शिवकुमार डहरिया के समाज विरोधी बयान से सतनाम समाज मे भारी आक्रोश,जलाया पुतला

 आरंग के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रहें शिवकुमार डहरिया के समाज विरोधी बयान से सतनाम समाज मे भारी आक्रोश,जलाया पुतला



मंदिर हसौद-

 मिनिमाता परिषर कॉम्प्लेक्स में सतनाम समाज के युवाओं का आकस्मिक बैठक आयोजित किया गया था, बैठक में पूर्व मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया के द्वारा समाज विरोधी व सतनाम समाज के आराध्या गुरु घासीदास बाबा जी के वसंज धर्मगुरु के बारे में अपमानजनक बयान दिया गया था जिसके खिलाफ आज समाज के युवाओं द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया पूर्व मंत्री डहरिया जहाँ भी सामाजिक राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रम में जाएंगे वहाँ समाज के युवाओ व सतनाम सेना के नेतृत्व में विरोध किया जाएगा,



जब तक सतनाम समाज के धर्मगुरुजनों से सार्वजनिक रूप से माफी नही मांगेगा तब तक उनके प्रत्येक कार्यक्रम में पहुच कर काला झंडा दिखा कर उनका विरोध करने निर्णय लिया गया, जिसके पश्चात मिनी माता परिषर सतनाम भवन से मंदिर हसौद मैन चौक पर आक्रोशित युवाओ के द्वारा मुर्दाबाद समाज के खिलाफ बयान बाजी नही करने चेतावनी देते हुए पुतला दहन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सतनाम सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी बलराम सोनवानी, छतौना सरपंच दिवाकर जांगडे, सामाजिक कार्यकर्ता बिनेश ढ़ीढ़ी, कुरूद सरपंच प्रकाश बघेल, पूर्व सरपंच कुमार सोनी गांधी ग्राम, मंदिर हसौद पूर्व सरपंच रोहित वर्मा, युवा अध्यक्ष भागी गहने, संदीप चेलक, विनोद साहू युवा शक्ति प्रमुख, सुभाष बंजारे, बुधेलाल सोनवानी, गोपी मार्कण्डेय, लल्ला चेलक, तिलक बघेल, गौरीशंकर सोनी, बबला चेलक, सुधीर मार्कण्डेय, जगदेव जोगी, भोला बंजारे, राजेश सोनी,ऋषभ भारती, पवन बंजारे, निजाम खान, भुनेश्वर चतुर्वेदी, मुकेश सोनी,  सुरेश बंजारे, प्रवीण कुर्रे, पीलू सोनवानी, रोशन सोनी, विरोध प्रदर्शन में सामिल हुये।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads