निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन

  निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन



 

 सुरेंद्र जैन/धरसीवा



रायपुर बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन एक बार फिर गौवंश के खून से सन गई....देवरी के समीप एक निर्दयी ट्रेलर चालक ने एक दो नहीं बल्कि नो गोवंश को इतनी बुरी तरह से रौंदा की गोवंश के शरीर के चीथड़े उड़ गए....सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गौसेवक मौके पर पहुंचे  उन्होंने ट्रेलर व चालक को पकड़ लिया इधर सूचना मिलते ही टी आई राजेंद्र दीवान भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित गौसेवको का आक्रोश शांत कराया....टी आई राजेंद्र दीवान ने बताया की गोवंश को रौंदने वाले ट्रक क्र CG 10 BK 5428 को जप्त कर चालक विकास सिंह पिता अंगद सिंह उम्र 31, निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया है घटना में 8गौवंश की मौके पर मौत हुई है एवं एक गाय घायल है जिसका उपचार कराया गया है...ट्रेलर बिलासपुर से रायपुर की तरफ जाते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ है......सड़क पर गोवंश को रौंदने की बैसेे तो रोज ही दो चार घटनाएं आसपास हो रही हैं लेकिन बड़ी घटनाओं में बीते दो तीन माह में यह तीसरी बड़ी घटना है पहली घटना तिल्दा मार्ग के किरना गांव में हुई थी जहा 18गौवंश को रौंदा गया था इसके बाद टाटीबंध मार्ग पर करीब दर्जन भर गोवंश को रौंदने की घटना हुई और अब यह तीसरी  घटना जिसमे 9 गौवंश को रौंदा गया....इतनी घटनाओं के बाद भी जिम्मेदारों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए है और हाइवे एवं स्टेट हाइवे पर जहां तहां गोवंश की मौजूदगी बनी रहती है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads