दुर्गा महाष्टमी में बंगाली थीम पर भव्य गरबा करते दिखे साईं नगरवाशी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दुर्गा महाष्टमी में बंगाली थीम पर भव्य गरबा करते दिखे साईं नगरवाशी

 दुर्गा महाष्टमी में बंगाली थीम पर भव्य गरबा करते दिखे साईं नगरवाशी 



अभनपुर

श्री साईं नगर वेलफेयर सोसायटी अभनपुर में गरबा उत्सव 2024 का आयोजन पूरे धूमधाम के साथ किया  जा रहा है जिसमे अभनपुर कालोनी के समस्त परिवारजनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर नवरात्रि गरबा में शामिल हो रहे है  बता दे कि पूरे नव दिन के गरबा में कालोनी में अलग-अलग थीम पर गरबा किया जा रहा है एवम प्रतिदिन भोजन प्रसाद वितरण भक्तों को किया जा रहा है गरबा के अष्टमी को विधि विधान के साथ नव कन्या भोज का आयोजन हुआ जिसमे कालोनी के निवासियों के विशेष सहयोग से सपन्न हुआ तत्पश्चात संध्या आरती में  माँ महागौरी की पूजा आराधना किया गया अष्टमी को गरबा आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अभनपुर के उपाध्यक्ष किशन शर्मा ने गरबा में शामिल होकर सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की बधाई शुभकामनाएँ दिए साथ में विशेष अतिथि के रूप में अविनाश शुक्ला रायपुर,दिलीप अग्रवाल ,अजय गर्ग रायपुर उपस्थित होकर गरबा में शामिल हुए ।अष्टमी में ग्रैबा की थीम बंगाली संस्कृति रही  आयोजन में  समस्त कालोनीवासियों के साथ -साथ आयोजन के सफल संचालन में राकेश कुमार सिन्हा अध्यक्ष ,हेमन्त साहू सचिव शशांक दीवान उपाध्यक्ष ,दीपक सुपल भगत कोषाध्यक्ष ,नीरज साहू सहसचिव ,अजय साहू ,कृष्णा साहू,मिथलेश साहू ,पंकज सेलार,नागेंद्र सिन्हा,प्रहलाद साहू ,परमेश्वर श्रेय,चंद्रशेखर सिन्हा,तुषार मुड़े,नारायण साहू , कैलाश साहू , देवेंद्र साहू ,कुलदीप अग्रवाल,कमल सोनी,शिवेंद्र साहू ,ईश्वर साहू,सोहन लाल मैथिल,ललित जैन ,के.पी.शर्मा ,कमल चंद्राकर,तेजप्रकाश साहू ,राकेश देवांगन ,राजू राजस्थानी,दौलत ध्रुव ,धनंजय कामड़ी,दिलीप पांडेय का विशेष योगदान रहा है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads