*माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तुगलकी फरमान पर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंप कर छात्र हित में पोर्टल एंट्री निःशुल्क किए जाने की रखी मांग*
*माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तुगलकी फरमान पर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंप कर छात्र हित में पोर्टल एंट्री निःशुल्क किए जाने की रखी मांग*
*आरंग-*
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों के प्रमाणीकरण पश्चात जिन विद्यार्थियों का अब तक बोर्ड के पोर्टल में नाम एंट्री नहीं हो पाया है ऐसे नवमी से बारहवीं कक्षा के छात्रों की ऑनलाइन एंट्री हेतु विलंब शुल्क प्रति दिवस 1000 रुपए की दर से जमा करने के शर्त पर पोर्टल पुनः आरंभ किया गया है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के पोर्टल में एंट्री कार्य के विलंब होने में मुख्य रूप से विद्यार्थी का नाम पूर्व संस्था से डिलीट न हो पाना, सर्वर डाउन होना, कंप्यूटर ऑपरेटर का समय पर अनुपलब्धता जैसे अनेक तकनीकी कारण हैं। जबकि दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर बहुत से स्कूलों को विलंब शुल्क देकर पोर्टल में बच्चों का नाम एंट्री किया जाने हेतु बाध्य किया जा रहा हैं। अन्यथा एंट्री नही होने के स्थिति में हजारों छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हो पाना असंभव हो जाएगा।
उपरोक्त गंभीर परिस्थितियों के चलते छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष सुनील नायक एवम् तहसील संगठन मंत्री अवध राम वर्मा के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पोर्टल में एंट्री हेतु निर्धारित की गई विलंब शुल्क को समाप्त करते हुए निःशर्त पोर्टल एंट्री हेतु अनुमति प्रदान किए जाने हेतु संशोधित आदेश प्रसारित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यतः जिलाध्यक्ष सुनील नायक, संगठन मंत्री अवध राम वर्मा, विकासखंड तिल्दा अध्यक्ष बलराम यदु, प्रांतीय प्रवक्ता मनीष देवांगन, राजेश सिंह, शिव वर्मा, मोतीराम साहू, बुधारू ध्रुव, महेंद्र साहू, राजेश टंडन, दीपक वर्मा, गजेंद्र देवांगन आदि उपस्थित रहे।