*अदाणी फाउंडेशन ने मनाया "राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अदाणी फाउंडेशन ने मनाया "राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह*

 *अदाणी फाउंडेशन ने मनाया "राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह*



   सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

 अदाणी फाउंडेशन ने रायखेड़ा सहित दर्जन भर गांवों में राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह मनाया।

  सप्ताहभर तक अदाणी विलमार फार्च्यून द्वारा सुपोषण के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए सुपोषण संगिनियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर व आंगनवाड़ी में सामूहिक रूप से नवजात शिशु सुरक्षा जागरूकता रैली, समूह चर्चा, परिवार परामर्श, दीवार लेखन आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया




   अदाणी फाउंडेशन ने तिल्दा क्षेत्र के छह गांव रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा और भाटापारा में अभियान चलाया "राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह"  के तहत  671 गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं के बीच सुपोषण संगिनियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उन्हें जागरूक किया एवं सामूहिक रूप से नवजात शिशु सुरक्षा जागरूकता रैली, समूह चर्चा, परिवार परामर्श, दीवार लेखन के कार्यक्रम आयोजित किए

   जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य, समाज के हर वर्ग में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता  नवजात शिशुओं का रख-रखाव, समय से टीकाकरण, आईएफए की गोली का सेवन, हाथ धोने की विधि  गन्दगी का सही तरह से निपटारा करना था

   गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं को सुपोषण संगिनियों ने स्तनपान का महत्व समझाया और भ्रांतियों को किया, स्तनपान के समय शिशु को पकड़ने का सही तरीका तथा कंगारू मदर केयर में हाइपोथर्मिया (अधिक ठंड पर उपचार)के प्रति जागरूक किया

   साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया गर्भावस्था के 1000 दिन का महत्व भी समझाया गया व विविधता वाला भोजन, गर्भावस्था से पहले व गर्भावस्था के बाद की देखभाल, जन्म के तुरंत बाद स्तनपान आदि पर समूह चर्चा आयोजित की। 

    सम्पूर्ण कार्यक्रम में आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता सुपोषण संगिनी एवं फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे

  सुपोषण कार्यक्रम की हितग्राही ग्राम भाटापारा निवासी श्रीमती संध्या साहू ने कहा की इस कार्यक्रम से हम सभी शिशुवती व गर्भवती महिलायें बहुत खुश हैं, इससे हमें स्वछता, स्वाथ्यय और खान-पान सम्बंधित जानकारी घर पर ही मिल जाती है साथ ही पौष्टिक भोजन बनाकर कुकिंग डेमो भी किया जाता है, ग्राम रायखेड़ा निवासी एक और हितग्राही श्रीमती बिंदु ध्रुव ने कहा सुपोषण कार्यक्रम में स्तनपान के तरीके व् नवजात शिशु देखभाल के लिए जो जानकारी दी जाती है जैसे – ‘कंगारू मदर केयर व् बच्चे को गर्म रखने के लिए कपडे में लपेट कर कैसे रखे’ जो बहुत ही उपयोगी जानकारी है कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइज़र श्रीमती श्वेता तारक ने कहा अदाणी पावर लिमिटेड,  सामाजिक सरोकारों के तहत ग्राम रायखेड़ा, भाटापारा, गैतरा, खपरी, चिचोली, मुरा, मोहरेंगा, गौरखेड़ा, ताराशिव, छतोद, कोनारी और खमहरिया सहित कुल 12 गांवों के होनहार बालकों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अनेक प्रयास किए जिसके अंतर्गत केन्द्रीय शिक्षण मण्डल से सम्बद्ध जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु निःशुल्क नवोदय कोचिंग केंद्र का संचालन कर रहा है। साथ ही अंचल में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा, शिक्षा और आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रमों का संचालन भी नियमित रूप से किया जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads