राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तजन के तत्वाधान में स्वामी विजयानन्द गिरी जी महराज का दुर्लभ सत्संग प्रवचन का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तजन के तत्वाधान में स्वामी विजयानन्द गिरी जी महराज का दुर्लभ सत्संग प्रवचन का आयोजन

राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तजन के तत्वाधान में स्वामी विजयानन्द गिरी जी महराज का दुर्लभ सत्संग प्रवचन का आयोज



 आरंग

स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तजन के तत्वाधान में स्वामी विजयानन्द गिरी जी महराज का दुर्लभ सत्संग प्रवचन का आयोजन मंदिर के सतसंग हॉल में 25 दिसंबर 2024 को दोपहर 3.30 से शाम 6.00 तक आयोजित होने जा रहा है। ट्रस्ट के सर्वरकार सावन शुक्ला ने आग्रह किया है कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालू भेंट प्रसादी ना लावें, संत का चरण स्पर्श ना करें, आरती में पैसे ना चढ़ावें, मोबाइल को  साइलेंट में रखें, कतार में बैठें, संत का फोटो ना लेवें और निर्धारित समय पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालूजन पहुँच कर इस दुर्लभ सत्संग का पुण्य लाभ लेवें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads