आरंग नगर के कम्युनीटी हाँल वरिष्टजन एवं दिब्यांगजनो को नि:शुल्क जीवन सहायक उपकरण व कैलीपस एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतू मूल्याकंन शिविर आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग नगर के कम्युनीटी हाँल वरिष्टजन एवं दिब्यांगजनो को नि:शुल्क जीवन सहायक उपकरण व कैलीपस एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतू मूल्याकंन शिविर आयोजन

 आरंग नगर के कम्युनीटी हाँल  वरिष्टजन एवं दिब्यांगजनो को नि:शुल्क जीवन सहायक उपकरण व कैलीपस एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतू मूल्याकंन शिविर आयोजन  



आरंग 

आई डी बी आई बैंक के नियमीत समाजिक दायित्व (C SR) भारतीय कृत्रिम अंग निमाण एलीम्को जबलपुर द्रारा कम्युनीटी हाँल आरंग मे वरिष्टजन एवं दिब्यांगजनो को नि:शुल्क जीवन सहायक उपकरण व कैलीपस एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतू मूल्याकंन शिवीर आयोजन किया गया था 



जिसमे 103 आवेदन प्राप्त किया गया जिसमे बैटरी चलित सायकल के लिये 35 ,दृष्टीबाधीत 20,क्षवन बाधित 20 ,हस्तचलीत सायकल के लिये 20 नया प्रमाण पत्र के लिये  8 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे सहायक संचालक अनिता ठाकुर ,ईश्वर मिसरा समाज कल्याण विभाग रायपुर कम्युटर आपरेटर ,मोनिका साहू ,शिवकुमार साहू जनपद शाखा आरंग आपरेटर ,एन आर नारंग P/ SEO , डाँ आनंद कुमार सिंग P/O ,एस्पेशल एजुकेटर लोकेश कुमार साहू ,सरवन कुमार साहू IED , अमर ज्योती दिब्यांग कल्याण संघ आरंग संघ के ब्लाक सचिव पोषण लाल साहू ,मिलाप दास मानिकपरी ,मालती मानिकपुरी ,नरसिंग धीवर ,बंशीलाल ,नरेन्द्र गिलहरे ,झम्मन देवदास , आरयन साहू  रायपुर उपस्थीती देते हुये हितग्राहीयो को सहयोग प्रदान किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads