*ग्राम जौन्दी में एक गरीब परिवार के द्वारा हुआ शनि मंदिर का निर्माण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ग्राम जौन्दी में एक गरीब परिवार के द्वारा हुआ शनि मंदिर का निर्माण*

 *ग्राम जौन्दी में एक गरीब परिवार के द्वारा हुआ शनि मंदिर का निर्माण*



नवापारा (राजिम) 

 समीपस्थ ग्राम जौन्दी में बीते शनिवार को तालाब किनारे एक गरीब परिवार के द्वारा शनिदेव की मुर्ति स्थापति कर मन्दिर निर्माण कर  महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाल विधिवत पंडित जी के मन्त्रोंचार के साथ उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत के सदस्य यशवंत साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे नवग्रह देवता में मुख्य रूप से इसी शनि देव की ही पूजा की जाती है और लोग इनके प्रकोप से डरते हैं और बचने का भी प्रयास भी करते हैं। ब्रह्मानंद साहू जनपद सदस्य ने कहा कि हम लोग बड़े सौभाग्यशाली है कि शनि देव मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर हमें यहां आने का मौका मिला है हम प्रार्थना करते हैं कि हम सभी पर ये अपना आशीर्वाद बनाए रखें। शिक्षक जे आर धुव्र ने शनिदेव की महिमा विस्तार से बताई ।




भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने बताया कि यह मन्दिर का निर्माण करने वाला ओमप्रकाश पिता लखन साहू जो अत्यंत ही गरीब परिवार का है जो अपनी पत्नी मोतीम बाई के साथ मिलकर स्वयं अपने खर्चे पर मेहनत व मजदूरी कर स्वयं अपने हाथों से निर्माण कर ग्राम व समाज में एक विशेष मिसाल पेश किया है जो हम सबके लिए अनुकरणीय है। राजधानी रायपुर में राजमिस्त्री का काम करने वाला अपने दैनिक कार्य में जाने पुर्व अलसुबह पांच बजे से तीन घंटे तक अकेले अपनी धर्मपत्नी के साथ प्रति दिन अनवरत तीन माह तक बिना अन्य मजदूर किए इस दम्पति के द्वारा यह सुन्दर मंदिर का निर्माण किया है जो बधाई के पात्र हैं । उनका हम साधुवाद करते हैं कि बीस पच्चीस गांव के बीच में दुर्लभ यह मन्दिर का निर्माण कर समाज में एक उदाहरण दिया है जिनका स्वयं का घर नहीं बना हो वह यह मन्दिर बना दिया।


बताना जरूरी होगा मन्दिर निर्माता के द्वारा अतिथियों को दूपट्टा व श्री फल से सम्मानित किया गया भाजपा नेता टीकम चन्द साहू को विशेष रूप से समी का पौधा भेंट किया गया तथा ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। संचालन रोहित साहू ने किया। इस अवसर पर परिजन लखन साहू हृदय लोकेश चम्मन तेज नारायण शेखर श्रवण डोमेश ठाकुर राम धर्मेन्द्र भीखम चोवाराम ईश्वर दीनदयाल डोमन लालजी श्रीमती भगवती अहिल्या रामबाई अमरीका फूलमन नंदनी शशिकला हीना पूनम रूखमणी साहू सहित  श्रीमती कुन्ती साहू सरपंच सेवानिवृत्त शिक्षक त्रय आर एन सोनबरसा गिरधारी राम जेआर धुव्र टोमन पूर्व कार्यवाहक सरपंच उप सरपंच पोखन यदु माधव पंच सुरेश शंभू जानकी दुष्यंत साहू डा बसन्त थानूराम टीकु सहित सैंकड़ों ग्रामीण जन एवं सगे सम्बन्धी उपस्थित थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads