आंचलिक खबरें
छत्तीसगढ़
*गुरु बालक दास जी की जयंती-अभनपुर*
गुरुवार, 13 अगस्त 2020
Edit
गुरु बालक दास जी की जयंती पर ग्राम परसदा में प्रतिमा का हुआ अनावरण
अभनपुर
पूजनीय गुरु बाबा घासीदासजी के द्वितीय पुत्र बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी की जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा का अनावरण ग्राम परसदा(सोंठ) अभनपुर में मुख्यातिथि दीपक मिरी (प्रदेशाध्यक्ष) छत्तीसगढ़ सतनामी समाज,अध्यक्षता टिकेन्द्र बघेल (अध्यक्ष) प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज इकाई अभनपुर,विशेष आतिथ्य राजू बारले (उपाध्यक्ष) जनपद पंचायत अभनपुर, पन्ना नवरंगे( कोषाध्यक्ष) जयवर्धन बघेल (अध्यक्ष) nsui , सुशील जांगड़े (कार्यकारी अध्यक्ष) छ.ग.स.स.,श्री उपेंद्र भारती, भूपेंद्र घृतलहरे, कुलदीप मारकंडे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
टिकेन्द्र बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बलिदानी गुरु राजा बालक दास ने बाबा गुरु घासीदास जी के आंदोलन को आगे बढ़ाया लङके शौर्य व पराक्रम को देखकर अंग्रेजो ने उन्हें राजा की उपाधि व सोने के तलवार ,सेना से सुसज्जित कर किया गया था।गुरु बालक दास जी समाज को एकत्र करने में सफल हुए और सामाजिक पद जैसे भंडारी,साटीदार,छड़ीदार, दीवान,महंत आदि से समाज जनों को सम्मानित कर सामाजिक जवाबदारी दिए।आत्मरक्षा के युद्ध नीति का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया,छतीसगढ़ में अखाड़ा व लाठी चालन उनकी देंन है।हम आज सामाजिक एकता की महति आवश्यकता है,जयंती के अवसर पर संकल्प लें कि पुनः गुरु बालक दास जी के मार्ग को अपनाकर समाज हित मे योगदान दें।
दीपक मिरी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने बाबा के रास्ते का अनुकरण कर समाज को उठाने के लिए सराहनीय कार्य किये,अब हमको भी उनके राह पर चलना है और शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार के लिए कार्य कर समाज के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर श्री हरीश कुर्रे , युवराज हिरवानी, दर्शन मिरी विष्णु, रामबगस विष्णु महिलांग , संतराम बारले, रामजी खिल वारे, कुंज बिहारी विरेन्द्र खुटि यारे, देवेन्द्र महीलांग,सचिन कामता भारती,धरमचंद माहिलांग,पंकज भारती,कृष्ण कुमार शत्रुघ्न बारले प्रेम बारले, तामेश्वर बंजारे अमरू माही,अशोक खुटी फागू राम कृपा राम माही सहित समस्त ग्रामवासियों उपस्थित रहे।
Previous article
Next article