*परसतराई शासकीय स्कूल में किया विधायक ने ध्वजारोहण--धरसीवां* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*परसतराई शासकीय स्कूल में किया विधायक ने ध्वजारोहण--धरसीवां*

विद्यार्थियों की उपस्थिति से भरते हैं स्वाधीनता दिवस की खुशियों के रंग।

कोरोना के चलते स्कूली बच्चो की अनुपस्थिति ने किया रंग फीका

परसतराई शासकीय स्कूल में किया विधायक ने ध्वजारोहण
   सुरेन्द्र जैन सांकरा निको धरसीवां
    बच्चे हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य ही नही अपितु हमारे राष्ट्रीय पर्वो की खुशियों का भी प्रमुख आधार हैं कोरोना के चलते आज स्वधीनता दिवस की खुशियों में भी वो रंग नजर नही आ रहे जो बीते सालों में हम देखते थे।
    यह बात धरसीवां विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा ने कही वह आज परसतराई शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में ध्वजारोहण कर रही थी।
   विधायक श्रीमती शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद 1947 से हर साल हम स्वाधीनता दिवस की खुशियां मनाते आ रहे हैं ओर देश के कौन कौन में छोटे से छोटे गांव में भी स्कूली बच्चे राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए रास्तों से प्रभात फेरी निकालते थे तो चहुओर स्वाधीनता दिवस की खुशियों के अलग ही रंग भरते थे लेकिन आज कोरोना के चलते बच्चो की अनुपस्थिति से स्वाधीनता दिवस की खुशियों के रंग भी फीके दिखाई देते हैं
    बच्चे हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य होने के साथ  साथ हमारे स्वाधीनता दिवस की खुशियों का प्रमुख आधार हैं घरों में भी बच्चों से ही हर त्योहार में खुशियां आती हैं
भविष्य को बचाना होगा कोरोना से
   विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं और इस कोरोना रूपी महामारी से हमे अपने उज्ज्वल भविष्य को भी बचाने की जरूरत है और पढ़ाने की भी इसलिए सभी से विनम्र अपील है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें कोरोना वायरस से बचने बताई गई हर सावधानी का पालन जरूर करें ताकि हम जल्द से जल्द कोरोना को परास्त कर पुनः पूर्व की भांति आने वाले समय मे हर त्योहार खुशियों के साथ मना सकें।
   इस अवसर पर विधायक  ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया कार्यक्रम में बीईओ संजय पूरी गोस्वामी परसतराई स्कूल के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं ,ग्राम पंचायत धरसीवां की सरपंच श्रीमती सुल्ताना वहीदा,उपसरपंच साहिल खान,शाला विकास समिति के पदाधिकारी सदस्यगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads