*65 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया---मंदिरहसौद* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*65 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया---मंदिरहसौद*

65 बटालियन , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

मंदिरहसौद
  65 बटालियन , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा समाजिक दूरी एवं कोविड -19 सम्बन्धित अन्य दिशा निर्देशो को पालन करते हुए 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी 65 बटालियन , केरिपु 0 बल , रायपुर को क्वार्टर गार्ड पर सेरीमोनियल गार्ड द्वारा सलामी दिया गया । इस अवसर पर बटालियन के जवानो को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाए एवं मिठाई वितरण किया गया । इस अवसर पर बल के बीर शहीदो को स्मरण किया गया एंव शौर्य पदक विजेताओं का नाम पढ़े गये । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में श्री विजय कुमार सिंह , कमाण्डेन्ट 65 बटालियन द्वारा अन्य जवानो के साथ मिलकर परिसर में 250 पौंधो का वृक्षरोपण भी किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिंह , कमाण्डेन्ट 65 बटालियन के अलावा इस अवसर पर 65 बटालियन , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के श्री सुरेश कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी , श्री महेश विश्वकर्मा , उप कमाण्डेंट , श्री संतोष सिंह चौहान , उप कमाण्डेंट , डॉ 0 नीलम जॉन रेड्डी , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एंव बहादुर जवान सम्मिलित हुए ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads