आंचलिक खबरें
क्षेत्रीय खबरें
छत्तीसगढ़
प्रशासन
*प्रवासी श्रमिको के लिए रोजगार कैम्प का होगा आयोजन--कलेक्टर रायपुर*
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020
Edit
प्रवासी श्रमिको के लिए रोजगार कैम्प का होगा आयोजन
रोजगार कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और थर्मल स्कैनिंग आदि की हो पूख्ता व्यवस्था
रायपुर
डॉ एस भारतीदासन ने अन्य राज्यों एवं जिलों से, रायपुर जिले में आये प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय उद्योगों, फर्मो और संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिए है। इस तारतम्य में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में प्रवासी श्रमिको के लिए रोजगार कैम्प आयोजित करने तिथि निर्धारित कर दी है।इसके अनुसार 18. अगस्त मंगलवार को सुबह 11 बजे से सभागार जनपद पंचायत धरसींवा, 20 अगस्त गुरूवार सुबह 11 बजे से सभागार जनपद पंचायत आरंग, 25 अगस्त मंगलवार सुबह 11 बजे से सभागार जनपद पंचायत अभनपुर और 27 अगस्त गुरूवार सुबह 11 बजे से सभागार जनपद पंचायत तिल्दा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिलें के उद्योगों, फर्म, संस्थानों तथा सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से समन्वय कर प्रवासी श्रमिकों के नियोजन हेतु शिविर स्थल में उपस्थित रहकर रोजगार कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वर्तमान में कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग आदि का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है। यह भी ध्यान रखा जाए कि एक समय में कैम्प में 20 से अधिक प्रवासी श्रमिक उपस्थित न हों। इच्छक प्रवासी श्रमिकों की संख्या के अनुसार दो या तीन अथवा आवश्यकतानुसार पालियों में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा सकता है। रोजगार कैम्प हेतु बैठक एवं अन्य व्यवस्था संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा।
Previous article
Next article