आंचलिक खबरें
क्राइम
क्षेत्रीय खबरें
छत्तीसगढ़
प्रशासन
*भुगतान पर फर्जीवाड़ा में तीन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई--रायपुर कमिश्नर*
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020
Edit
वाहन किराया भुगतान में फर्जीवाड़ा , तीन अधिकारियों पर होगी कार्यवाही
रायपुर
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव 2014-15 में वाहनों के किराया भुगतान में हुए फर्जीवाड़ा की जांच चार साल बाद पूरी हुई है । इसमें दोषी पाए गए अधिकारियों कर्मचारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात रायपुर संभागायुक्त ने कही है ।
अभनपुर क्षेत्र के ग्राम पिपरौद निवासी गोकुल यादव प्रदेश संरक्षक ठेठवार यादव समाज को आरटीआई से मिले दस्तावेजों मामले का खुलासा किया था । पूरे मामले लाखों की गड़बड़ी सामने आई अधिकारियों द्वारा मामले की जांच में बार - बार लीपापोती करके आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा था । रायपुर संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई जांच अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया था । कई बार नोटिस मिलने के बाद आखिरकार अधिकारियों ने जांच पूरी कर रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत कर दी है । इस पूरे घोटाले में कलेक्टोरेट के सहायक अधीक्षक पवन ठाकुर , स्थानीय निर्वाचन शाखा रायपुर के तत्कालीन प्रभारी व वर्तमान नायब तहसीलदार गोबरा नवापारा , मोहन शर्मा तत्कालीन लेखापाल , स्थानीय निर्वाचन शाखा - वर्तमान सामान्य निर्वाचन शाखा तथा प्रेमलता त्रिवेदी सेवानिवृत्त लेखापाल , स्थानीय निर्वाचन शाखा को दोषी पाया गया है । सभी अधिकारी - कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर और संभागायुक्त के पास भेजा गया है । मामले में संभागायुक्त का कहना है तीनों जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
Previous article
Next article