आंचलिक खबरें
कोरोना
क्षेत्रीय खबरें
छत्तीसगढ़
*कोरोना पॉजिटिव महिला की कराई सफल डिलिवरी--धरसींवा*
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020
Edit
धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने ने निभाया मानव धर्म
*कोरोना पॉजिटिव महिला की कराई सफल डिलिवरी*
*महिला और नवजात शिशु बिलकुल स्वस्थ*
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
एक तरफ जहां कोरोना का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों की रूह कांप उठती है ओर लोग कोरोना पॉजिटिव की तरफ देखते तक नही यहां तक कि अंतिम संस्कार में सगे संबंधि तक नही जाते वही दूसरी तरफ धरसीवां सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के चिकिसकों ने कोरोना पॉजिटिव महिला की सकुशल डिलीवरी कर न सिर्फ चिकित्सको का गौरव बढ़ाया बल्कि उन्होंने मानव धर्म का भी पालन कर कमाल कर दिया।
महामारी के दौरान निजी अस्पताल सामान्य मरीज का इलाज करने से भी कतरा रहे हैं, वहीं धरसीवां सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ कोरोना पॉजीटिव का पता होने के बावजूद भी अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण धरसीवां अस्पताल के डॉक्टरों ने पेश किया है। अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने एक कोरोना पॉजीटिव महिला की सफल डिलिवरी कराई है। इस समय महिला व नवजात शिशु दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। दोनों को ही मेकाहारा भर्ती करवाया गया है । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके लकरा ने मां और बच्चे दोनों को बधाई दी है। साथ ही डिलीवरी करवाने वाले चिकित्सक व स्टाफ के कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चाहे जैसी भी परिस्थिति आए डॉक्टर को हमेशा अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए।
Previous article
Next article