आंचलिक खबरें
क्षेत्रीय खबरें
छत्तीसगढ़
शिक्षा
*संत कवि पवन दीवान हायर सेकेंडरी स्कूल किरवई में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह--राजिम*
रविवार, 16 अगस्त 2020
Edit
संत कवि पवन दीवान हायर सेकेंडरी स्कूल किरवई में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
राजिम
समीपस्थ ग्राम किरवई के संत कवि पवन दीवान हायर सेकेंडरी स्कूल में 74 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि कमलेश साहू ,दिनेश साहू ,ठाकुर राम साहू उपस्थित थे। महिला प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती शुकमत दाई उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र पिता गांधी जी की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात थाना प्रभारी बघेल मैडम एवं अन्य पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में संस्था में पढ़े शहीद अजय शर्मा जो कि माओवादियों से लोहा लेते हुए कांकेर जिला के कोयलीबेड़ा थाना के अंतर्गत सुरगी गांव में शहीद हुए थे ।उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
संस्था प्रभारी प्रफुल्ल दुबे ने बताया कि शहीद अजय शर्मा शुरू से परिश्रमी साहसी एवं कर्तव्यनिष्ठ बालक जो कि हमारी संस्था में पढ़े एवं पुलिस सेवा में भारतीय होकर माओवादियों से लोहा लेकर शहीद हो गए यह हमारे लिए गर्व का विषय है। आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दुबे ने कहा कि इस आजादी के कारण हैं आज हम सब अपने अपने स्थान पर सुरक्षित हैं एवं स्वतंत्र हैं यह आजादी बहुत कीमती है इसकी रक्षा करना हम सब का परम कर्तव्य है और आज हम यह संकल्प लें कि हम अपनी आजादी की सुरक्षा के लिए हर पल तैयार रहेंगे तभी यह स्वतंत्रता दिवस मनाने का मतलब है इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने सभी लोगों को 19 ko vid ke के नियमों का पालन करते हुए जीवन एवं जीव का दोनों को ध्यान रखकर जीवन यापन करने का आह्वान किया सभा को मैडम टीआई बघेल एवं संस्था के व्याख्याता साधना वर्मा ने भी संबोधित किया एवं कहा कि आज का यह पर्व बच्चों के बिना हमें सुना सुना लग रहा है एवं अधूरा लग रहा है इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी बसंत साहू ने सभी पुलिस कर्मियों का करुणा योद्धा के रूप में श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कमलेश साहू प्रबंधन समिति के सदस्य दिनेश साहू, सुकमत साहू, डेरहा तारक, जितेंद्र देवांगन, रेख राम सोनकर, संतलाल भारती ,अर्चना शर्मा, साधना वर्मा, शैलजा शिंदे ,सविता कंसारी ,कुमुदिनी शर्मा ,अजरा बानो ,पुष्प लता दुबे, शशांक पांडे ,कुमार दुबे ,वीरेंद्र बंजारा, दिलेश्वर दही ,भल्ले ,भीखम ठाकुर ,चंद्रशेखर रात्रे संकुल समन्वयक सुरेश गुप्ता कुमार दुबे नरेंद्र साहू रमन साहू यशवंत कनोजे के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक शासन द्वारा तय किए गए कोविद 19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संतलाल भारती एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वरिष्ठ व्याख्याता बसंत साहू ने किया।*
Previous article
Next article